सूर्यकुमार यादव का IPL शतक देखकर हैरान हुए विराट कोहली, इन्स्टाग्राम स्टोरी पर की तारीफ

Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

आईपीएल 2023 (IPl 2023) का 57वां मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के बीच में मुंबई के घरेलू मैदान वानखाड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटन्स ने टॉस जीतकर मुंबई को बल्लेबाजी का न्यौता दिया लेकिन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़कर अपनी टीम को 218 रनों के एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।

सूर्यकुमार ने सिर्फ 49 गेंदों में नाबाद 103 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के भी लगाए। सूर्या की इस पारी को देखकर विराट कोहली (Virat Kohli) भी उनकी तारीफ किए बिना रुक नहीं पाए और उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए सूर्यकुमार के तारीफ की।

सूर्यकुमार के पहले आईपीएल शतक को देखने के बाद विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए सूर्या की तारीफ की। उन्होंने सूर्यकुमार यादव की एक तस्वीर को शेयर करते हुए मराठी भाषा में लिखा कि, "तुला मानला भाऊ". इस वाक्य का हिंदी अर्थ "मैं आपका सम्मान करता हूं भाई"।

King Virat Kohli appreciated Today's Spectacular Inning Of Surya by insta story !#MIvGT #GTvsMI #SuryakumarYadav https://t.co/xoAvZdTGsb

विराट कोहली के अलावा भी क्रिकेट के कई दिग्गजों ने सूर्यकुमार के इस शानदार शतकीय पारी की जमकर तारीफ की है। सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार का नाम ट्रेंड कर रहा है। बहरहाल, मुंबई और गुजरात के बीच में खेले जा रहे मैच की बात करें तो मुंबई गुजरात के खिलाफ एक बड़ी जीत हासिल कर ली है हालांकि अंत में राशिद खान का तूफानी अर्धशतक भी टाइटन्स टीम के काम न आ सका।

गुजरात की ओर से गेंदबाजी में राशिद खान ने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट जरूर हासिल किए, लेकिन उनके अलावा कोई गेंदबाज कमाल कर नहीं पाया। गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही थी पहले 5 विकेट केवल 55 रनों पर गंवा दिए थे, लेकिन मध्यक्रम में डेविड मिलर ने 41 रन बनाये तो विजय शंकर ने 29 रनों की पारी खेली थी।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment