9वीं क्लास के क्वेश्चेन पेपर में पूछा गया Virat Kohli से जुड़ा सवाल, फोटो हुआ वायरल

9वीं क्लास के क्वेश्चेन पेपर में पूछा गया Virat Kohli से जुड़ा सवाल
9वीं क्लास के क्वेश्चेन पेपर में पूछा गया Virat Kohli से जुड़ा सवाल

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) सिर्फ एक क्रिकेटर ही नहीं बल्कि देश के युवाओं के लिए एक रोल मॉडल हैं। साल 2019-22 में खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली ने पिछले साल एशिया कप के दौरान जबरदस्त कमबैक किया और फिर से अपने शानदार फॉर्म को हासिल कर लिया। कोहली के इस उदाहरण को कई जगह केस स्टडी को तौर पर इस्तेमाल किया गया है। वहीं, अब सोशल मीडिया पर 9वीं क्लास के एक अंग्रेजी का क्वेश्चन पेपर वायरल हो रहा है, जिसमें कोहली के कमबैक को लेकर सवाल पूछा गया है।

"काश यह सवाल मेरी परीक्षा में आया होता"- ट्विटर यूजर

दरअसल, सोशल मीडिया पर 9वीं क्लास के क्वेश्चन पेपर का एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली के 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक का जश्न मनाते हुए तस्वीर छपी हुई है, जो उन्होंने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ जड़ा था। जिसके साथ छात्रों से सवाल पूछा गया है कि उस तस्वीर का वर्णन करीब 100-120 शब्दों में करें। वहीं, इस फोटो के वायरल होते ही ट्विटर पर विराट के फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर्स ने इस तस्वीर कमेंट करते हुए लिखा, 'मुझसे 9वीं कक्षा में ऐसे सवाल क्यों नहीं पूछे गए।' वहीं, एक अन्य यूजर्स ने लिखा, "काश यह सवाल मेरी परीक्षा में आया होता तो मैं आसानी से 10 पेज लिख देता।"

A question for the English exam of 9th Standard. Showing the picture from the hundred of Virat Kohli against Afghanistan in the Asia Cup. https://t.co/j2bhv6p1pu
Why wasn't I asked such questions in 9th standard 😭 twitter.com/CricCrazyJohns…
I wish this question had come in my exam, I can easily write 10 pages. twitter.com/CricCrazyJohns…
@CricCrazyJohns He is father of Pakistan who got got 122 runs against Afghanistan in Asia Cup and went onto hit taipiya 2 sixes and also smashed match winner Nawaz 🤣🤣... Full marks toh milna chahiye yeh answer k liye 🤣🤣
@CricCrazyJohns I wanna go back 5 yrs😭Had I still been in class 9th...fu#k the world limitI'd have described that whole journey taking 6-10 extra sheets...all that he went through The life lessons we all learnt from the downfall to the Rise of The King...😭😭😭#ViratKohli 🐐 ❤

गौरतलब है कि विराट कोहली टी20 विश्व कप में भारत के लिए टॉप स्कोरर रहे थे। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ एक और श्रीलंका के खिलाफ दो वनडे शतक भी ठोका था। वहीं, कोहली ने हाल ही खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना 28वां टेस्ट सेंचुरी जड़कर लंबे समय से टेस्ट में चल रहे शतकीय सूखे को खत्म किया था।

आपको बता दें कि अब किंग कोहली आगामी आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। आईपीएल 2023 की आगाज 31 मार्च से होने जा रही है, जहां आरसीबी अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment