विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच हुई गंभीर बातचीत, कप्‍तान ने नेट्स पर जमकर बहाया पसीना

विराट कोहली और रोहित शर्मा
विराट कोहली और रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने डरहम में भारतीय टीम के नेट्स सेशन की कुछ फोटो शेयर की है, जिसमें कप्‍तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा गंभीर रूप से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं।

पहले फोटो में रोहित शर्मा को भारतीय टेस्‍ट उप-कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ खड़े हुए देखा गया। दूसरे फोटो में रोहित शर्मा को कप्‍तान विराट कोहली और गेंदबाजी कोच भरत अरुण के साथ गंभीर रूप से बातचीत करते हुए देखा गया।

भारतीय टीम इस समय डरहम में है और इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज की तैयारियों में जुटी है। भारत और इंग्‍लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्‍ट 4 अगस्‍त को ट्रेंटब्रिज में खेला जाएगा।

यह सीरीज इन सभी खिलाड़‍ियों के लिए महत्‍वपूर्ण है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और अजिंक्‍य रहाणे टीम के सबसे सीनियर खिलाड़‍ियों में से एक हैं और विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप की हार के बाद वो दमदार वापसी को बेकरार हैं।

वैसे, अजिंक्‍य रहाणे पर ज्‍यादा दबाव होगा, जिनकी टीम में जगह पर खतरा मंडरा रहा है। पिछले साल मेलबर्न में शतक जमाने के बाद रहाणे दमदार पारी खेलने में सफल नहीं हुए हैं। जसप्रीत बुमराह का भी कुछ ऐसा ही हाल है। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल में बुमराह को एक भी विकेट नहीं मिला था।

चोट से वापसी के बाद बुमराह का प्रदर्शन दमदार नहीं रहा है। अब बुमराह की कोशिश शानदार गेंदबाजी स्‍पेल करके भारत को जीत दिलाने की होगी।

विराट कोहली ने डरहम में अभ्‍यास सत्र का फोटो शेयर किया

इस बीच भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने डरहम में नेट्स सेशन के दौरान का फोटो अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर शेयर किया। 32 साल के कोहली इस दौरान स्पिनर के खिलाफ मजबूत फॉरवर्ड डिफेंस करते हुए नजर आए।

विराट कोहली ने 2018 में इंग्‍लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था। उन्‍होंने मुश्किल स्थितियों में 60 से जरा सी कम औसत से तीन शतक सहित 593 रन बनाए थे।

विराट कोहली ने लंबे समय से अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं जमाया है और सभी को कप्‍तान से दमदार प्रदर्शन की उम्‍मीद है।

Quick Links