विराट कोहली ने WTC Final में शर्मनाक हार के बाद दिया भावुक संदेश

भारतीय टीम
भारतीय टीम

टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने बुधवार को विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल में न्‍यूजीलैंड के हाथों मिली दर्दनाक शिकस्‍त के बाद सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश दिया है।

भारतीय टीम का आईसीसी इवेंट में खिताबी सूखा बरकरार रहा और उसे डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में न्‍यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट की शिकस्‍त सहनी पड़ी। विराट कोहली के नेतृत्‍व में भारतीय टीम इससे पहले 2017 चैंपियंस ट्रॉफी खिताब और 2019 विश्‍व कप सेमीफाइनल में पहुंचकर बाहर हुई।

भारतीय टीम को आईसीसी मुकाबले में एक बार फिर न्‍यूजीलैंड के हाथों शिकस्‍त झेलनी पड़ी। भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक संदेश साझा करके टीम की हौसलाअफजाई करने की कोशिश की है।

भारतीय कप्‍तान ने टीम का फोटो शेयर करके लिखा, 'यह सिर्फ एक टीम नहीं। यह परिवार है। हम आगे बढ़ेंगे। एक साथ।'

आईसीसी इवेंट में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के साथ-साथ प्रमुख मुकाबले में कोहली के फ्लॉप होने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। 32 साल के कोहली ने डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में 44 और 13 रन की पारियां खेली। दोनों पारियों में विराट कोहली को उनकी आरसीबी टीम के साथी काइल जेमिसन ने आउट किया।

विराट कोहली 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में केवल 5 और 2019 विश्‍व कप सेमीफाइनल में 1 रन बना पाए थे।

विराट कोहली ने बेस्‍ट ऑफ थ्री फाइनल्‍स की मांग रखी

जहां कोहली ने स्‍वीकार किया कि साउथैम्‍प्‍टन में न्‍यूजीलैंड दोनों में से बेहतर टीम थी। विराट कोहली ने विचार रखा कि तीन मैचों की सीरीज से बेहतर अंदाज में पता चलता कि दुनिया की सर्वश्रेष्‍ठ टेस्‍ट टीम कौन सी है। इससे पहले भारतीय कोच रवि शास्‍त्री भी इसी प्रकार के विचार प्रकट कर चुके हैं।

विराट कोहली ने कहा था, 'मैं एक मैच के आधार पर नहीं बता सकता कि सर्वश्रेष्‍ठ टेस्‍ट टीम कौन सी है। अगर यह टेस्‍ट सीरीज है तो तीन टेस्‍ट में आपके चरित्र का परीक्षण होता- किस टीम में वापसी की उम्‍मीद है या फिर दूसरी टीम का एकतरफा प्रदर्शन रहे। दो दिन अच्‍छा क्रिकेट खेलने से दबाव नहीं बनाया जा सकता और अचानक आप अच्‍छी टेस्‍ट टीम नहीं बनते। मेरा इसमें विश्‍वास नहीं है।'

भारतीय टीम अब 4 अगस्‍त से इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज में हिस्‍सा लेगी।

Quick Links

Edited by Vivek Goel