विराट कोहली लंदन की मेट्रो में अखबार पढ़ने का लुत्फ उठाते आये नजर, सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीर 

Neeraj
Picture Courtesy: Virat Kohli Instagram
Picture Courtesy: Virat Kohli Instagram

टीम इंडिया के बाकी सभी खिलाड़ियों की तरह विराट कोहली (Virat Kohli) को अपने ब्रेक में परिवार के साथ समय बिताना पसंद है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के खत्म के होने के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को अब अगले महीने यानी जुलाई में वेस्टइंडीज (WI vs IND) का दौरा करना है। इस दौरे के शुरू होने से पहले भारतीय टीम को लगभग एक महीने का ब्रेक मिला है और इसे सभी खिलाड़ी परिवार के साथ एन्जॉय कर रहे हैं। इसमें विराट कोहली का नाम भी शामिल है।

ऑस्ट्रेलिया के हाथों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 209 रनों से मिली हार के बाद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली लगातार सोशल मीडिया पर रहस्मयी और अध्यात्म से जुड़े पोस्ट शेयर कर रहे हैं। पिछले चार सालों में लगातार दूसरी बार भारत को डब्लूटीसी के फाइनल में हार का मुँह देखना पड़ा है।

इस बीच बीते शुक्रवार, 23 जून को विराट कोहली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की जिसमें वह लंदन की मेट्रो में अखबार पढ़ने का मजा ले रहे हैं। तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

जब मैं ट्यूब में।

गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इसी महीने 7 से 11 जून के बीच खेला गया था, तभी से विराट लंदन में मौजूद हैं और पत्नी अनुष्का शर्मा भी उनके साथ हैं। डब्लूटीसी फाइनल में मिली हार के साथ भारत का पिछले दस वर्षों से आईसीसी ट्रॉफी ना जीत पाने का शमर्नाक रिकॉर्ड बरकरार है। हालाँकि, कुछ महीने बाद भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और उसमें अगर टीम इंडिया फाइनल में प्रवेश कर लेती है तो उनके पास इस सूखे को खत्म करने का एक मौका और रहेगा।

जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 23 जूनको टीमों की घोषणा की जिसमें विराट कोहली का नाम भी शामिल है। विराट अब जल्द ही स्क्वाड से जुड़कर अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment