भारत में इस समय स्थिति काफी चिंताजनक है क्योंकि देश में नए कोरोना वायरस मामले की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने देशवासियों से अपील की है कि महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए सभी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें। दिल्ली पुलिस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कोहली ने कहा कि सभी भारतीय नागरिकों की यह जिम्मेदारी होनी चाहिए कि वह सामाजिक दूरी का ख्याल रखें, मास्क पहने और किसी महत्वपूर्ण काम के लिए ही बाहर निकले। कोहली ने अपने फॉलोअर्स से अपील की है कि महामारी के खिलाफ लड़ाई में वो पुलिस वालों का साथ दें।
विराट कोहली ने वीडियो में कहा, 'दोस्तों, आप सभी इस बात को जानते हैं कि कोविड मामले लगातार बढ़ रहे है और प्रत्येक दिन गुजरने के साथ में स्थिति चुनौतीपूर्ण हो रही है। मैं आप सभी से एक बार फिर गुजारिश करता हूं कि घर से बाहर किसी महत्वपूर्ण काम के लिए ही निकले और मास्क जरूर पहने। कृपया सामाजिक दूरी का पालन करें और हाथों को बार-बार सैनिटाइज करें। इन सभी प्रोटोकॉल का पालन करना बहुत जरूरी है। एक बार फिर इस महामारी से लड़ाई में हमें अपने पुलिस साथियों का पूरा समर्थन करना है। मैंने पहले भी कहा कि देश तभी सुरक्षित होगा जब नागरिक सुरक्षित होंगे। कृपया अपनी जिम्मेदारी समझे और इन प्रोटोकॉल का पालन करें, जय हिंद।'
विराट कोहली की टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक
विराट कोहली इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान संभाल रहे हैं। विराट कोहली की टीम ने आईपीएल में पहली बार शुरूआत के तीन मैच लगातार जीते। इस बार कोहली की कोशिश खिताब का सूखा समाप्त करने की है। बता दें कि भारत में रोजाना कोरोना वायरस मामलों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और इसकी रोकथाम के लिए देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन लगाया गया है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोविड-9 के खिलाफ लड़ाई के लिए सबसे बड़ा हथियार वैक्सीनेशन होगा। मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये देशभर के डॉक्टरों से बातचीत करते हुए कहा, 'पिछले साल इसी समय, हमारे डॉक्टरों की कड़ी मेहनत और देश की रणनीति के कारण हम कोरोना वायरस लहर को नियंत्रित करने में कामयाब हुए थे। अब देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। सभी डॉक्टर्स, हमारे फ्रंटलाइन कर्मचारी इस महामारी का पूरे जोर-शोर से सामना कर रहे हैं और लाखों लोगों की जान बचा रहे हैं।'