विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ महाकाल के दर्शन करने पहुंचे, वायरल हुआ वीडियो 

Neeraj
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस हार की वजह से भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को थोड़ा झटका जरूर लगा है।

अब भारत को 9 मार्च से अहमदाबाद में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट को हर हाल में जीतना होगा, तभी टीम इंडिया डब्लूटीसी के फाइनल में जगह बना पायेगी। इस बीच तीसरे टेस्ट के खत्म होने के बाद, टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के संग उज्जैन पहुंचे।

#WATCH | Madhya Pradesh: Actor Anushka Sharma & Cricketer Virat Kohli visit Mahakaleshwar temple in Ujjain. https://t.co/NKl8etcVGR

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने शनिवार, 4 मार्च को सुबह महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। विराट-अनुष्का ने भस्म आरती में भाग लिया। इसके बाद दोनों ने मंदिर के गर्भगृह में जाकर पंचामृत पूजन अभिषेक भी किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कोहली ने इस दौरान गले में रुद्राक्ष की माला और पारंपरिक पोशाक धोती पहनी हुई थी। साथ ही उनके मस्तक पर चन्दन का तिलक भी लगा था। पूजा संपन्न होने के बाद, कोहली और अनुष्का मंदिर के गर्भगृह के बाहर बैठे और महाकाल की भक्ति में डूबे दिखाई दिए।

टेस्ट फॉर्मेट में विराट कोहली का खराब फॉर्म है जारी

वहीं, अगर क्रिकेट की बात करें तो टेस्ट फॉर्मेट में अभी भी विराट कोहली अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वनडे और टी20 फॉर्मेट में उन्होंने अपनी लय हासिल कर ली है और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरू होने से पहले फैंस को उम्मीद थी कि कोहली इस सीरीज में टेस्ट शतक के सूखे को जरूर खत्म करेंगे।

हालाँकि, अभी तक खेले तीन टेस्ट मुकाबलों में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। तीन मैचों की पांच पारियों में कोहली ने 22.20 की औसत से सिर्फ 111 रन बनाये हैं। अब देखने वाली बात होगी कि चौथे टेस्ट में कोहली के बल्ले से बड़ी पारी आएगी या नहीं।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment