भारतीय क्रिकेट ने दुनिया को एक से बढ़कर एक खिलाड़ी दिए हैं। भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई खिलाड़ी महान और महानतम व सर्वकालिक महान की श्रेणी में शामिल हुए। ऐसे में ट्विटर पर फैंस के बीच बहस छिड़ गई कि आखिरकार सर्वकालिक महान खिलाड़ी कौन है? ट्विटर पर बहुत जल्‍द गोल (ग्रेटेस्‍ट ऑफ ऑल टाइम) ट्रेंड करने लगा, जिसमें फैंस ने सर्वकालिक महान खिलाड़ी के रूप में अपनी पसंद बताई।कई ट्वीट्स ऐसे देखने को मिले, जिसमें फैंस ने अपने पोस्‍ट में विभिन्‍न श्रेणियों में खिलाड़‍ियों के नाम लिख रखे थे। फैंस ने 6 श्रेणियां बनाई- ओवररेटेड, अंडररेटेड, मुझे पसंद है, मुझे चुपके से पसंद है, हमेशा के लिए पसंदीदा और गोट (ग्रेटेस्‍ट ऑफ ऑल टाइम)। इसमें यूजर्स ने अपने पसंदीदा जवाब दिए और इस तरह गोट की बहस छिड़ी।कोरोना वायरस महामारी के समय में फैंस को क्रिकेट एक्‍शन की कमी जरूर खल रही है, लेकिन वह इस तरह के विषयों पर बहस करके अपना मन बहला रहे हैं। जहां कुछ फैंस ने भारतीय कप्‍तान विराट कोहली को भद्रजनों के खेल का सर्वकालिक महान खिलाड़ी चुना, तो वहीं पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी को भी बहुत लोगों का समर्थन मिला।धोनी का जिक्र 6.8 हजार से ज्‍यादा ट्वीट्स में किया गया जबकि सचिन तेंदुलकर का नाम 3 हजार से ज्‍यादा पोस्‍ट में किया गया। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान एबी डिविलियर्स का जिक्र भी कई ट्वीट में किया गया। इसके अलावा विव रिचर्ड्स और डॉन ब्रेडमैन भी पीछे नहीं रहे।देखें फैंस की प्रतिक्रियाएंOverrated: Babar Azam, Krunal PandyaUnderrated: SKY, NITISH RANA.I like: KL RAHUL, DE KOCK, RISHAB PANT, PRITHWI SHAW.I secretly like : Virat KohliFavorite of all time : ROHIT SHARMAG.O.A.T: THE GOD SACHIN TENDULKAR MS DHONI RAHUL DRAVID— S H I V G O Y E K A R (@shiv0037) May 22, 2021I think is overrated: BabarI think is underrated: Hashim Amla I like: Sachin TendulkarI secretly like : Ricky PontingFavorite of all time : VIRAT KOHLIG.O.A.T: VIRAT KOHLIhttps://t.co/MZlQi5CTbw— Hᴀʀɪsʜ Kᴏʜʟɪ シ︎ (@WhiteDevil18_) May 22, 2021I think is overrated:Krunal Pandya , TEWATIA I think is underrated: SKYI like: VK, YUVI ,RAINA, MSDI secretly like : KL RAHULFavourite of all time : MS Dhoni, AB D.G.O.A.T: MS Dhoni, RAHUL DRAVIDQuote your opinion— Pooja (@Pooja53156657) May 22, 2021Greatest finisher of all time ...Mahendra singh dhoni...He is a G.O.A.T Team MS pic.twitter.com/6srLs0N8Th— Baljeet Singh (@Baljeet_zadaun) May 22, 2021Even Twitter knows that there is only one G.O.A.T whose name is Virat Kohli . pic.twitter.com/9dGGfjGDC2— Aivy (@SpiderPant) May 22, 2021(ट्विटर को भी पता है कि एक ही गोट है और वो विराट कोहली है।)Won all @ICC trophies in just 7 years @msdhoni is real G.O.A.T pic.twitter.com/oH0vyLhDjI— 🇮🇳 Rushikesh B Kshirasagar (@Rushikeshbks) May 22, 2021Here The King Kohli Fastest To 10000 RunsVirat Kohli Is G.O.A.T pic.twitter.com/JjOcfuXFLf— JUST BUTTER (@bestwiketkeeper) May 22, 2021Overrated: Babar Azam, Krunal PandyaUnderrated: SKY, NITISH RANA.I like: KL RAHUL, DE KOCK, RISHAB PANT, PRITHWI SHAW.I secretly like : Virat KohliFavorite of all time : ROHIT SHARMAG.O.A.T: THE GOD SACHIN TENDULKAR MS DHONI RAHUL DRAVID— S H I V G O Y E K A R (@shiv0037) May 22, 2021ब्रायन लारा को भी हुई थी मुश्किलग्रेटेस्‍ट प्‍लेयर ऑफ ऑल टाइम की बहस पर वेस्‍टइंडीज के पूर्व कप्‍तान और महान बल्‍लेबाज ब्रायन लारा भी हैरान रह गए थे। स्‍टार स्‍पोर्ट्स के हवाले से लारा ने कहा था, 'मैं उनमें से हूं, जो सर्वकालिक महान खिलाड़ी का चयन करने में कठिनाई महसूस करता हूं क्‍योंकि यहां बहुत अच्‍छे खिलाड़ी रहे हैं। मेरा मतलब है कि पीछे मुड़कर देखें तो डॉन ब्रेडमैन हैं। इसके अलावा गारफील्‍ड सोबर्स महान ऑलराउंडर, सर विव रिचर्ड्स महान बल्‍लेबाज रहे।'लारा ने आगे कहा था, 'मेरे समय में जैक्‍स कैलिस ऑलराउंडर थे। सचिन तेंदुलकर महान बल्‍लेबाज थे। और भी कई खिलाड़ी रहे। मेरे ख्‍याल से मुझे प्रत्‍येक खिलाड़ी की तारीफ करना पसंद है कि वो खेल में क्‍या लेकर आए।'बहरहाल, भारतीय फैंस के लिए बहुत ही जल्‍द अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट लौटने वाला है। विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम 18 जून को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। इसके बाद इंग्‍लैंड के खिलाफ वह पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज में हिस्‍सा लेगी। भारत की एक टीम जुलाई में श्रीलंका दौरे पर सीमित ओवर सीरीज खेलने जाएगी।