WTC Final : टीम इंडिया को चीयर करने पहुंची रोहित शर्मा और विराट कोहली की पत्नियाँ, अनुष्का और रितिका एक साथ आई नजर

अनुष्का शर्मा और रितिका (फोटो क्रेडिट - ट्विटर)
अनुष्का शर्मा और रितिका (फोटो क्रेडिट - ट्विटर)

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला जा रहा है। द ओवल में चल रहे इस मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी नजर आया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम ने 3 विकेट पर 327 रन बना लिए। वहीं इस खिताबी मुकाबले को देखने के लिए विराट कोहीली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह स्टेडियम पहुंची। दोनों एक साथ स्टेडियम में मैच देखते हुए देखा गया। अब अनुष्का और रितिका की तस्वीर सोशल मीडिय पर तेजी से वायरल हो रही है।

अनुष्का और रितिका साथ आईं नजर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह पहुंची है। अनुष्का शर्मा और रितिका एक साथ स्टेडियम की बालकनी में मैच का आनंद लेते हुए नजर आईं। दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, इन दोनों को बहुत कम बार एक साथ मैच देखेते हुए देखा गया है। ऐसे में इस बार दोनों को साथ देख फैंस भी हैरान नजर आएं।

गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के मुकाबले में पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारतीय टीम पर भारी नजर आया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बोर्ड पर 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन टांग दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले दिन ट्रेविस हेड ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया। उनकी यह सेंचुरी बहुत खास रही। दरअसल, यह डब्ल्यूटीसी फाइनल की पहली सेंचुरी रही। हेड अभी भी 146 रनों पर नाबाद हैं। वहीं हेड का साथ स्टीव स्मिथ दे रहे हैं। स्मिथ भी इस मुकाबले में 95 रन बना चुके हैं।

Quick Links