टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 18 जून को साउथैम्प्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उतरते ही पूर्व कप्तान एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। विराट कोहली सबसे ज्यादा टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले कप्तान बन जाएंगे। विराट कोहली ने अब तक 60 टेस्ट में भारतीय टीम की कमान संभाली है और वह एमएस धोनी की बराबरी पर हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उतरते ही विराट कोहली यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। वैसे, कोहली पहले ही इस रिकॉर्ड को तोड़ देते, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने अंतिम तीन टेस्ट मैचों में हिस्सा नहीं लिया था। तब विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण भारत लौट आए थे।
विराट कोहली का बतौर टेस्ट कप्तान रिकॉर्ड शानदार रहा है। 2014 में पहली बार टेस्ट टीम की कमान संभालने वाले कोहली ने 60 मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया, जिसमें से टीम ने 36 मैच जीते, जो कि रिकॉर्ड है। एमएस धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम ने 60 मैचों में 27 जीत दर्ज की थी।
वैसे, भारत की सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने के मामले में पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली तीसरे स्थान पर काबिज हैं। गांगुली ने 49 टेस्ट में टीम इंडिया का नेतृत्व किया, जिसमें 21 जीत दर्ज है।
वहीं मोहम्मद अजहरुद्दीन और सुनील गावस्कर संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। इन दोनों ने 47-47 टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी संभाली। अजहर के नेतृत्व में भारत ने 14 टेस्ट जीते जबकि गावस्कर की कप्तानी में 9 जीत दर्ज की। इसके बाद नवाब पटौदी पांचवें स्थान पर काबिज हैं, जिन्होंने 40 टेस्ट में कप्तानी करते हुए भारत को 9 जीत दिलाई।
क्लाइक लॉयड को पीछे छोड़ना चाहेंगे कोहली
विराट कोहली के पास वेस्टइंडीज के पूर्व महान कप्तान क्लाइव लॉयड को पीछे छोड़ने का भी शानदार मौका है। कोहली के नेतृत्व में भारत ने 36 मैच जीते और वह इस मामले में क्लाइव लॉयड की बराबरी पर हैं।
लॉयड की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने 74 टेस्ट खेले और 36 जीत दर्ज की। अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में जीत दर्ज करके कोहली कैरेबियाई कप्तान को पीछे छोड़कर दुनिया के चौथे सबसे सफल कप्तान बनना चाहेंगे।
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (109 मैचों में 53 जीत) के नाम दर्ज है। ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (77 मैचों में 48 जीत) दूसरे और स्टीव वॉ (57 मैचों में 41 जीत) तीसरे स्थान पर हैं।
वहीं बात की जाए सबसे ज्यादा टेस्ट में कप्तानी करने की तो इसमें भी ग्रीम स्मिथ ने बाजी मारी। फिर ऑस्ट्रेलिया के एलेन बॉर्डर (93 मैच), न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग (80) , रिकी पोंटिंग (77) और क्लाइव लॉडय (74) शामिल हैं।