पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह बिल्कुल कॉन्फ़िडेंट है कि विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए गए 100 शतक के आँकड़े को आसानी से पार कर देंगे। हरभजन मानते है कि अभी विराट कोहली के पास भारतीय क्रिकेट को देने के लिए काफी कुछ बाकी है।
उन्होंने विराट कोहली के फिटनेस की तारीफ करते हुए कहा कि, वो बहुत मेहनती है और जिस प्रकार उन्होंने अपने बॉडी को पिछले कुछ समय में तैयार किया है वो तारीफ योग्य है। यूट्यूब चैनल स्पोर्ट्स यारी से बातचीत के दौरान’, हरभजन ने कहा कि:
“ मैं शत प्रतिशत (100%) मानता हूँ कि विराट कोहली 100 शतक पूरा करेंगे ,वो बहुत मेहनती है और अभी रुकने वाले नहीं है , लोगों को उनके बारे में बहुत कम पता है।आज भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी अगर इतने फिट है तो इसका श्रेय विराट को ही जाता है।”
ध्यान रहे कि विराट कोहली 75 शतक लगाकर सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर है।
“ खेल के दो महानतम खिलाड़ियों का अपने देश में होना गर्व और ख़ुशी की बात है”- हरभजन सिंह
हरभजन ने आगे कहा कि भले विराट आगे निकलते है सचिन के शतक के आँकड़ो से लेकिन फिर भी फैंस सचिन को अलग प्यार देते रहे है। आगे उन्होंने बताया कि हम काफी भाग्यशाली है जो विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ी हमारे देश से है जिन्होंने लोगो को प्रोत्साहित किया है अपने खेल से।
“सचिन ,सचिन हैं। हम सभी हमेशा उनके सामने हाथ जोड़ने वाले है, सचिन ने एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया हैऔर अब वही काम विराट कोहली भी कर रहे है और इन दोनो का अपने देश से होना बड़ी खुशी की बात है”
विराट कोहली फ़िलहाल कंगारू टीम के ख़िलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा है। मुंबई में खेले गए पहले मुकाबले में वो कुछ खास नहीं कर सके और मात्र 4 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने।