वीरेंदर सहवाग ने शोएब अख्तर की गेंदबाजी को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, देखें वीडियो

Picture Courtesy: Shoaib Akhtar Instagram
Picture Courtesy: Shoaib Akhtar Instagram

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इसके साथ वह कमेंटेटर के तौर पर भी अपनी दूसरी पारी की शुरुआत काफी पहले से कर चुके हैं। इन दिनों अख्तर दुबई में खेली जा रही ILT20 लीग में बतौर कमेंटर जुड़े हुए हैं, इसमें उनके साथ भारत (Team India) के पूर्व खिलाड़ी वीरेंदर सहवाग (Virendar Sehwag) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भी शामिल हैं। इस बीच सहवाग का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि अख्तर के गेंदबाजी रनअप के दौरान उनके दिमाग में क्या चल रहा होता था।

Ad

अख्तर की गिनती विश्व के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में होती है, जो अपनी घातक गेंदबाजी के जरिए कई बल्लेबाजों को भी घायल कर चुके हैं। दाएं हाथ के अनुभवी गेंदबाज का रनअप भी काफी लम्बा था।

रविवार को अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में सहवाग ने अख्तर के लम्बे रनअप के बारे में बात करते हुए कहा, 'आप का रनअप 15-20 सेकंड्स का होता था और उस दौरान दिमाग में चल रहा होता था कि अब जूते पर गेंद मरेगा या सिर पर, कहीं तो मरेगा।'

अख्तर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,

हमारे प्यारे वीरू भाई ये बताते हैं कि मेरा लंबा रन अप कितना इंतजार करवाता था और उन्हें लगता है कि यह एक बड़ा ध्यान भटकाने वाला मामला था।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि इंटरनेशनल लीग टी20 के दूसरे सीजन की शुरुआत 19 जनवरी को गल्फ जायंट्स और शारजाह वॉरियर्स के बीच खेले गए मुकाबले से हुई। इवेंट में अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। टूर्नामेंट में कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे और इसका समापन 17 फरवरी को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से होगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications