'राहुल और हूडा के फॉर्म पर चिंता करना जल्दबाजी होगा', वीरेंदर सहवाग ने दिया हटके जवाब

Rahul
Photo Courtesy : IPL 2023 & BCCI
Photo Courtesy : IPL 2023 & BCCI

लखनऊ सुपर जायन्ट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के लिए आईपीएल (IPL 2023) का आगाज़ अच्छे से नहीं हुआ है। पहले दो मैचों में उनके बल्ले से रन देखने को नहीं मिले। उन्होंने पहले मैच में 8 रन बनाये थे तो पिछले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ केवल 20 रन ही बना पाए। और उनके साथी बल्लेबाज दीपक हूडा का फॉर्म भी निराशाजनक रहा है। ऐसे में दोनों दिग्गज बल्लेबाजों के फॉर्म की चिंता उनकी टीम के साथ दर्शकों को भी हो रही है लेकिन टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने सबसे हटके जवाब दिया है और उनका मानना है कि उनके और दीपक हूडा के फॉर्म की चिंता करना अभी जल्दबाजी होगा।

क्रिकबज से बातचीत करते हुए सहवाग ने कहा कि, 'केएल राहुल और दीपक हूडा के फॉर्म की चिंता करना अभी जल्दबाजी होगा। कोई भी खिलाड़ी कुछ मैचों में फ्लॉप हो सकता है। यह चिंता का सबब तब होता जब यह दोनों बल्लेबाज लगातार 5-6 मैच में नहीं चलते लेकिन अभी के लिए मुझे ऐसा लगता है की लखनऊ के पास सबसे संतुलित टीम है।'

काइल मेयर्स की बल्लेबाजी पर वीरेंदर सहवाग हैरान हुए

वीरेंदर सहवाग को लखनऊ सुपर जायन्ट्स के मौजूदा सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स की बल्लेबाजी देखकर हैरानी हुई है। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा है कि, 'मुझे उनकी काइल मेयर्स की दूसरी पारी यानी जो चेन्नई के खिलाफ खेली थी उससे काफी आश्चर्य हुआ है। अगर मैं लखनऊ टीम का हिस्सा होता तो मैं मेयर्स को बाहर बैठाने के बारे में सोच भी नहीं सकता। मैं सभी मैचों में उन्हें ही अपना ओपनर चुनता। यहां तक कि अगर मुझे डी कॉक को टीम में लाना है, तो मैं स्टोइनिस को बाहर कर दूंगा और फिर नंबर 3 पर डी कॉक को खिलाऊंगा।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment