वीवीएस लक्ष्‍मण के मुताबिक WTC फाइनल्‍स में इस टीम का पलड़ा भारी रहेगा

वीवीएस लक्ष्‍मण
वीवीएस लक्ष्‍मण

पूर्व स्‍टाइलिश बल्‍लेबाज वीवीएस लक्ष्‍मण ने कहा कि भारतीय टीम आगामी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खिताब की प्रबल दावेदार होगी। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथैम्‍प्‍टन में डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल शुरू होगा।

Ad

लक्ष्‍मण ने कहा कि विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने लंबे समय से अच्‍छी क्रिकेट खेली है और सबसे मुश्किल समय में भी वह शीर्ष बनकर सामने आई।

लक्ष्‍मण ने कहा, 'भारत और न्‍यूजीलैंड दोनों अच्‍छी टीमें हैं। मगर मेरे ख्‍याल से खिताब की प्रबल दावेदार भारत रहेगी क्‍योंकि जिस तरह लंबे समय से क्रिकेट खेली है, वो किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम है।'

लक्ष्‍मण ने स्‍पोर्ट्स्‍टार से बातचीत में आगे कहा, 'भारतीय टीम ने चुनौतियों का डटकर मुकाबला किया और जो भी बाधाएं आई, उसका सामना किया। हाल ही में ऑस्‍ट्रेलिया सीरीज में यह अच्‍छी तरह देखने को मिला। इस भारतीय टीम में काफी प्रतिभा और गहराई है। मगर चूकि यह केवल एक मैच है, तो मेरा मानना है कि जो टीम पहली पारी में अच्‍छी बल्‍लेबाजी करेगी, वो ही मैच पर पकड़ बनाएगी।'

भारतीय टीम पीछे नहीं हटती: लक्ष्‍मण

केन विलियमसन के नेतृत्‍व वाली न्‍यूजीलैंड की टीम इस समय इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में व्‍यस्‍त है। डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल से पहले न्‍यूजीलैंड दो मैचों का अभ्‍यास कर चुका होगा जबकि टीम इंडिया बिना किसी अभ्‍यास मैच के फाइनल खेलते उतरेगी।

लक्ष्‍मण ने हालांकि ऑस्‍ट्रेलिया सीरीज का उदाहरण देते हुए कहा कि भारतीय टीम किसी भी चुनौती में पीछे नहीं हटती है। उन्‍होंने कहा, 'ऐसे तो न्‍यूजीलैंड को फायदा है क्‍योंकि विदेशी में जब आप टेस्‍ट मैच खेलने जाओ तो तैयारी के लिए एक या दो अभ्‍यास मैच की जरूरत होती है। इसमें कोई शक नहीं कि इससे आपको परिस्थिति में ढलने में मौका मिलता है। यह कई सालों से चला आ रहा है।'

उन्‍होंने कहा, 'विशेषकर बल्‍लेबाजों के लिए। वह नई परिस्थिति के आदि होने के लिए समय लेते हैं तो सैद्धांतिक रूप से न्‍यूजीलैंड को फायदा है। मगर भारतीय टीम पीछे हटने वालों में से नहीं है। उसने सभी चुनौतियों का सामना किया है। ऑस्‍ट्रेलिया में सीरीज जीत भारतीय टीम के चरित्र और उसकी सकारात्‍मक मानसिकता की कहानी है!'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications