ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटरों को फखर जमान के नाम का सही तरीके से उच्चारण न कर पाने की वजह से ट्रोल किया, जिसमें मेहमान टीम 0-3 से हार गई थी। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर पूरी श्रृंखला के दौरान कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में अकरम को ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटरों के साथ मजाकिया अंदाज में बातचीत करते देखा जा सकता है। पूर्व क्रिकेटर ने "फखर" शब्द के गलत उच्चारण के लिए अपने साथी कमेंटेटरों को जमकर ट्रोल किया। वीडियो में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटरों को बताया कि एक और नाम है जिसका उच्चारण करने में आप लोग हमेशा गड़बड़ करते हैं और वो है 'फखर' इसे सही तरीके से बोलने का प्रयास करें।
इस दौरान अकरम ने अपनी पत्नी शनीरा के साथ जुड़ी एक घटना के बारे में भी जिक्र किया और बताया, 'जब शनीरा पाकिस्तान आई और तो मेरा बेटा अपने एक दोस्त का घर लाया, जिसका नाम फखर था। वह लगभग 12 साल का था। घर आने के बाद उसने कहा, 'यह मेरा दोस्त है, 'फखर।' इतना सुनने के बाद मेरी बीवी ने उसे एक कुछ देर के लिए चुप हो गई। क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई लोग अपनी भाषा में K का उच्चारण नहीं कर सकते, इसलिए उसका नाम उच्चारण करने में उसे लगभग दो साल लग गए।' इस बीच अकरम समेत ऑस्ट्रेलिया के कमेंटेटरों ने उस घटना का भी जिक्र किया जब मार्क वॉ मंच पर 'फखर जमान' का उच्चारण नहीं कर पाए थे।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस सीरीज में पाकिस्तान को 3-0 से मात देते हुए क्लीन स्वीप किया। इसी के साथ पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत पाने का सपना फिर से चकनाचूर हो गया।