पाकिस्तान के पूर्व महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि देश के युवा गेंदबाजी आक्रमण को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के मार्गदर्शन की जरूरत है। याद हो कि मोहम्मद आमिर ने टीम प्रबंधन से विवाद के चलते पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वसीम अकरम ने साथ ही कहा कि आमिर के संन्यास लेने के फैसले की इज्जत करनी चाहिए।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत में कहा, 'मुझे अब भी लगता है कि मोहम्मद आमिर की पाकिस्तान टीम में जगह होनी चाहिए। आने वाले सालों में तीन विश्व कप खेले जाने हैं। मैं लंबे समय यह बात कह रहा हूं कि गेंदबाज पैक में आते हैं। जब आपके पास गेंदबाजी आक्रमण में सीनियर गेंदबाज है तो दबाव की स्थिति में वो युवाओं को मार्गदर्शन दे सकता है। सीनियर खिलाड़ी युवाओं को विश्वास दिला सकता है और उन्हें विकल्प मुहैया कराता है।'
अकरम ने जिन तीन विश्व कप की बात की, उसमें दो टी20 विश्व कप और एक 50 ओवर विश्व कप शामिल है। स्विंग के सुल्तान ने कहा, 'जब मैं युवा था तो हमारे पास सीनियर गेंदबाज थे। मेरे पास इमरान खान थे, जिनसे मैं हर गेंद डालने से पहले पूछता था। जब सीनियर गेंदबाज आपको कुछ करने को बोलता है तो आपको ज्यादा विश्वास मिलता है। मेरे ख्याल से यही वजह है कि आमिर महत्वपूर्ण हैं।'
आमिर के फैसले की इज्जत करना जरूरी
29 साल के आमिर ने पिछले साल दिसंबर में संन्यास लिया था। वह मौजूदा गेंदबाजी आक्रमण में सबसे अनुभवी में से एक हैं। आमिर को 11 साल का अनुभव हो चला था, जिसमें से 5 साल स्पॉट फिक्सिंग कांड के कारण खराब भी हुए थे।
वसीम अकरम ने हालांकि, आमिर के संन्यास के फैसले का समर्थन किया और कहा कि वो जो भी शांति से करना चाहते हैं, उसकी अनुमति दी जाना चाहिए।
अकरम ने कहा, 'अगर वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेता है तो वो उसकी परेशानी है, उसका फैसला है। हम किसी के खिलाफ क्यों जाएं क्योंकि उसने संन्यास ले लिया? एक खिलाड़ी विशेषकर गेंदबाज अपने शरीर को जानता है। टेस्ट क्रिकेट आसान नहीं है। अगर आपने पांच साल फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेली है तो आपकी मांसपेशिया लंबे समय तक गेंदबाजी करने की आदि नहीं होती हैं। आमिर को बस अपना क्रिकेट खेलना चाहिए और परिवार के साथ समय का आनंद उठाना चाहिए।'