PSL 2024 : मोहम्मद रिज़वान की बेटी के साथ मस्ती करते दिखे बाबर आज़म, दिल छूने वाला वीडियो आया सामने 

Neeraj
बाबर आज़म मस्ती के मूड में आये नजर (PIC: Twitter Snapshots)
बाबर आज़म मस्ती के मूड में आये नजर (PIC: Twitter Snapshots)

बीते मंगलवार को पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League 2024) के नौवें सीजन का 21वां मुकाबला मुल्तान सुल्तांस और पेशावर जाल्मी के बीच खेला गया, जिसमें बाबर आज़म (Babar Azam) की अगुवाई वाली टीम ने 4 रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले के बाद बाबर को अपने साथी खिलाड़ी मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) की बेटी के साथ मस्ती-मजाक करते हुए देखा गया।

ट्विटर पर वायरल हो रहे वीडियो में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बाबर को रिज़वान की बेटी ऐना के साथ बच्चों जैसी आवाज में बोलते हुए बात करते हुए हुए देखा जा सकता है। इस दौरान बाबर काफी अच्छे मूड में नजर आये थे।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि बाबर आज़म और रिज़वान के बीच काफी गहरी दोस्ती है। मैदान के अंदर और बाहर दोनों अक्सर एक-दूसरे की खिंचाई करते हुए नजर आते हैं। दोनों बल्लेबाजों ने टी20 फॉर्मेट में लम्बे समय तक पाकिस्तान के लिए ओपन किया था। इस मुकाबले के दौरान भी बाबर और रिज़वान ने कुछ मजेदार पल साझा किये, जिसे फैंस ने काफी एन्जॉय किया था।

पेशावर जाल्मी ने आखिरी ओवर में मुल्तान को दी मात

मंगलवार को दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में पेशावर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 204 रन बनाये थे। पेशावर की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान बाबर ने बनाये थे। उन्होंने 40 गेंदों में 64 रन बनाये थे, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल थे।

जवाबी पारी में मोहम्मद रिज़वान की अगुवाई वाली मुल्तान की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद पांच विकेट खोकर 200 रन ही बना पाई थी और पेशावर ने 4 रनों से मुकाबला जीत लिया था।

हालाँकि, टूर्नामेंट में अब तक मुल्तान की टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। टीम ने अब तक खेले 8 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की है और 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर बनी हुई है। वहीं, बाबर की टीम 9 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now