डेविड वॉर्नर पर भी चढ़ा 'बार्बी' खुमार, पूल में जम्प लगाते हुए लपका जबरदस्त कैच, देखें वीडियो 

Neeraj
Photo Courtesy: David Warner Instagram Snapshots
Photo Courtesy: David Warner Instagram Snapshots

ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) अक्सर अपनी मजेदार रील्स को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं। इस बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो 'बार्बी' ट्रेंड को फॉलो करते हुए, एक जबरदस्त कैच लपकते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल, 4 अप्रैल शनिवार को बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में वॉर्नर गुलाबी रंग की अंडरवियर पहने हुए, पूल में कूदते हुए एक शानदार कैच पकड़ते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, वीडियो के बैकग्राउंड में बार्बी फिल्म का टाइटल सांग सुनाई दे रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

पॉइंट पर एंट्री।

गौरतलब है की वॉर्नर हाल ही में इंग्लैंड में खेली गई एशेज 2023 सीरीज का हिस्सा रहे थे। पांच मैचों ये सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी और ऑस्ट्रेलिया टीम एशेज को रिटेन करने में सफल रही थी। मौजूदा समय में वॉर्नर अपने परिवार संग अपनी छुट्टियां बिता रहे हैं। इस सीरीज में वॉर्नर का फॉर्म कुछ खास नहीं रहा था। 5 मैचों की दस पारियों में उन्होंने कुल 285 रन बनाये। सीरीज के दौरान इस तरह की अफवाह उड़ी थी कि एशेज 2023 के खत्म होने के बाद वॉर्नर टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। हालाँकि, दिग्गज बल्लेबाज ने इस तरह की सभी खबरों को खारिज कर दिया।

सीरीज के दौरान खराब फॉर्म से गुजरने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने वॉर्नर का पूरा सपोर्ट किया था। पांचवें टेस्ट के बड़ा प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान उन्होंने बात करते हुए कहा था कि,

वॉर्नर कई बार शानदार लय में नजर आये थे और उन्होंने कुछ अहम पारियां भी खेलीं। जहां तक इंग्लैंड में खेलने की बात है तो वहां परिस्थितियां आपके विपरीत रहती है। खराब रोशनी और बादलों से ढके सूरज की रोशनी में खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहता है। ऐसे में अगर कोई बल्लेबाज 30 रन भी बनता है तो वो 60 के बराबर होते हैं।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment