'ऐसा लगा सब कुछ पहले से तय था?- शाहीन अफरीदी ने गेंदबाजी में रफ्तार कम होने के लिए स्पीड गन को ठहराया जिम्मेदार 

Neeraj
शाहीन अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 8 विकेट झटके थे
शाहीन अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 8 विकेट झटके थे

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के नवनियुक्त टी20 कप्तान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) न्यूजीलैंड ((NZ vs PAK) के खिलाफ अपने कार्यकाल का आगाज करेंगे और फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं। पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया (AUS vs PAK) के दौरे पर पाकिस्तानी गेंदबाजों प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और अफरीदी की गेंदबाजी में भी धार देखने को नहीं मिली थी। इस बीच न्यूजीलैंड में उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ पाकिस्तानी गेंदबाजों की कम रफ्तार के लिए के लिए स्पीड गन को जिम्मेदार ठहराया है।

बता दें कि उस टेस्ट सीरीज में अफरीदी 130 से 132 किमी/घंटा की स्पीड से ही गेंदबाजी करते दिखे थे, जिसे देखकर कई पूर्व खिलाड़ी भी हैरान थे। अमूमन अफरीदी 140+ किमी/घंटा की स्पीड से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। न्यूजीलैंड में सीरीज के आगाज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान पाकिस्तानी कप्तान ने खुलासा किया कि स्पीड गन ने आश्चर्यजनक रूप से उनकी गति 132-133 किमी/घंटा के आसपास दिखाई, जबकि मैं आमतौर पर 140+ किमी/घंटा की गति करता हूँ। उन्होंने कहा,

ईमानदारी से कहूं तो, सबसे पहले, जब हम गेंदबाजी कर रहे थे और साइड स्क्रीन को देख रहे थे, तो हमें आश्चर्य हुआ कि क्या हम सच में उस गति से गेंदबाजी कर रहे थे, क्योंकि हम गेंदबाजी के दौरान पूरा जोर लगा रहे थे। हम खुद हैरान थे कि हम 132-133 किमी/घंटा से अधिक क्यों नहीं जा पा रहे थे। हमें लगा रहा था कि जैसे सबकुछ पहले से तय था कि स्पीड गन इससे अधिक नहीं दिखाएगी।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दो टेस्ट मैचों में 41.63 की औसत से आठ विकेट चटकाए थे। अफरीदी को सिडनी में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट मुकाबले में आराम दिया गया था, जिसके लिए पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट की काफी आलोचना हुई थी। उस सीरीज में शान मसूद की अगुवाई में पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3-0 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now