मौजूदा समय में एशिया कप (Asia Cup 2023) के 16वें संस्करण का रोमांच जारी है। टूर्नामेंट अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है और इसका अंत रविवार, 17 सितम्बर को भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच से होगा। मेगा इवेंट के दौरान कई खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन के जरिये सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है जिसमें युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम भी शामिल है। अब तक खेले गए इवेंट में गिल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर हैं।
वहीं भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले गए मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर भी इस युवा बल्लेबाजी की जमकर तारीफ करते दिखे। इस दौरान एक फैन ने दोनों पूर्व भारतीय कोचों से 'Askstar' पर एक सवाल पूछा जिसमें यूजर ने लिखा, 'क्या किसी बल्लेबाज ने अपने शुरुआती दिनों में आपको गिल की तरह प्रभावित किया था?
इसपर पूर्व भारतीय क्रिकेटर शास्त्री ने जवाब देते हुए कहा, 'अपने दस सालों के करियर में पहली बार जब मैंने मेलबर्न में केएल राहुल को बल्लेबाजी करते देखा था तो हमने कहा ये है प्लेयर भाई। इसके बाद शुभमन जब आया तो वो अलग लग रहा था। फिर अपने ऋषभ पंत, वो तो अलग अ...अ अलग-अलग ही किस्म थे।'
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि ऋषभ पंत इन दिनों एक्शन से दूर हैं। पिछले साल दिसंबर में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उन्हें कई गंभीर चोटें आई थीं। हालाँकि, पंत वर्तमान समय में बैंगलोर में अपना रिहैब पूरा कर रहे हैं और तेजी से से रिकवर कर रहे हैं। लेकिन यह कह पाना मुश्किल है कि मैदान पर उनकी वापसी कब तो होगी।
वहीं एशिया कप में 15 सितम्बर को भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया को 6 रनों से हार का मुँह देखना पड़ा। मुकाबले में गिल ने 121 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। गिल टूर्नामेंट में खेले 5 मैचों में 68.75 की औसत से 275 रन बना चुके हैं। फैंस को आस है कि युवा बल्लेबाज के बल्ले से फाइनल में भी खूब रन बरसेंगे।