CWC 2023 : रविंद्र जडेजा ने पकड़ा असंभव कैच, फील्डिंग कोच को इशारा कर मांगी अनोखी चीज़, देखें वीडियो

Neeraj
रविंद्र जडेजा ने शानदार फील्डिंग से जीता फैंस का दिल
Photo Courtesy : Disney+hotstar Snapshots

भारतीय टीम (Team India) के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) मैदान पर अपनी चीते जैसी फुर्ती के लिए जाने जाते हैं। वह बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों विभागों में अव्वल हैं। इस बीच उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ एक असंभव कैच को लपक कर सभी का दिल जीत लिया है। जड्डू ने मैच में मुशफिकुर रहीम का हैरतअंगेज कैच पकड़ा। उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बांग्लादेशी पारी का 43वां ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया। उनके ओवर की तीसरी गेंद पर रहीम ने कट शॉट खेला और गेंद थोड़ी देर के लिए हवा में रही। लग रहा था कि गेंद फील्डर को बीट करके सीमा रेखा को पार कर जाएगी, लेकिन जडेजा ने दाईं ओर डाइव लगाते हुए, शानदार कैच लपका। विकेटकीपर बल्लेबाज रहीम 38 रन बनाकर आउट हुए।

कैच लेने के बाद, जडेजा खड़े होकर मुस्कुराये और फील्डिंग कोच टी दिलीप कोच की ओर इशारा करते हुए बेस्ट फील्डर का मेडल लेने की मांग की। आईसीसी ने इस वाकये का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

आप भी देखें यह वीडियो:

वहीं, बांग्लादेश की पारी खत्म होने के बाद, जडेजा ने अपने स्पेशल सेलिब्रेशन के पीछे की असली वजह भी बताई। उन्होंने कहा,

यह जश्न हमारे फील्डिंग कोच (टी दिलीप) को समर्पित था। हर मैच के बाद, हमें सर्वश्रेष्ठ फील्डर का अवार्ड मिलता है और इसलिए मैं फील्डिंग कोच को दिखाना चाहता था कि मैं यहाँ हूँ। मैं कहूंगा कि विकेट सपाट है और गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी, उम्मीद है कि हमारे बल्लेबाज इस पर अच्छी बल्लेबाजी करेंगे और हम टारगेट का पीछा कर सकते हैं। आपको स्टंप्स में गेंद डालनी होगी, विकेट पर स्पिनरों के लिए कुछ भी नहीं है, इसलिए आपको कसी हुई गेंदबाजी करनी होगी।

गौरतलब है कि जडेजा ने शानदार फील्डिंग के साथ बेहतरीन गेंदबाजी भी की। उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में 38 रन देकर दो विकेट अपने नाम किये। फैंस को उम्मीद है कि अगर उनकी बल्लेबाजी आई, तो वो उसमें भी कमाल दिखाएंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now