टीम इंडिया का प्रमुख बल्लेबाज दुबई में स्काईडाइविंग का लुत्फ उठाता आया नजर, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो 

Neeraj
Picture Courtesy: Shikhar Dhawan Instagram
Picture Courtesy: Shikhar Dhawan Instagram

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इन दिनों दुबई के दौरे पर हैं और अपनी ट्रिप को खूब एन्जॉय कर रहे हैं। वर्तमान समय में धवन क्रिकेट एक्शन से दूर हैं। वह आखिरी बार आईपीएल (IPL 2023) में खेलते हुए, पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की कमान संभालते हुए दिखाई दिए थे।

कुछ सीजनों में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करने के बाद शिखर धवन आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ गए थे। मेगा ऑक्शन में पीबीकेएस ने उन्हें 8.25 करोड़ में खरीदा था। उस सीजन में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था और इसे देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने 16वें सीजन में उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया था। हालाँकि, धवन की अगुवाई में टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और पंजाब अंक तालिका में आठवें स्थान पर रही थी। सीजन के दौरान वह अपनी फिटनेस से भी जूझते हुए नजर आये थे। सीजन में खेले 11 मैचों में 'गब्बर' ने 41.44 की औसत से 373 रन बनाये जिसमें 99* उनका उच्चतम स्कोर रहा।

मौजूदा समय में 37 वर्षीय 'गब्बर' फिलहाल क्रिकेट मैदान से दूर दुबई में साहसिक गतिविधियों के साथ अपने समय का आनंद ले रहे हैं, जिसकी एक झलक उनके द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की वीडियो में देखने को मिली। वीडियो में धवन स्काईडाइविंग करते हुए नजर आ रहे हैं और इस दौरान वह काफी उत्साहित नजर आये। पोस्ट को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

बादलों के बीच से मुक्त होकर गिरते हुए, जीवन को पूर्णता से जीने का एहसास।

शिखर धवन पंजाब किंग्स की टीम के अभिभावक की तरह हैं- जितेश शर्मा

पीबीकेएस के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने हाल ही में टीम पर शिखर धवन के सकारात्मक प्रभाव के बारे में खुलकर बात की। स्पोर्ट्सकीड़ा से एक्सक्लूसिव बात करते हुए उन्होंने कहा,

शिखर धवन टीम के अभिभावक की तरह हैं। उनके लिए खिलाड़ियों द्वारा रन बनाने की संख्या से ज्यादा महत्वपूर्ण उनके सही रवैया होना है। वह उम्मीद करते हैं कि खिलाड़ी मानसिक रूप से खेल में मौजूद रहें और अपना सर्वश्रेष्ठ दें, जो कि महान है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now