वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच होने वाले मैच से होगी। वहीं टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ करेगी, जिसका लिए आज भारतीय टीम (Team India) का स्क्वाड चेन्नई पहुंचा। चेन्नई रवाना होने से पहले तिरुवनंतपुरम में भारतीय टीम ने अपने अभियान को शुरू करने से पूर्व केक काटा, जिसका वीडियो सामने आया है।
दरअसल, रोहित शर्मा एंड कंपनी तिरुवनंतपुरम में नीदरलैंड्स के खिलाफ अपना आखिरी वार्म-अप मुकाबला खेलने के लिए पहुंची थी, लेकिन वह बारिश में धुल गया। वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए टीम इंडिया के दोनों मैच बारिश की भेंट चढ़ गए।
इस बीच जब भारतीय खिलाड़ी तिरुवनंतपुरम के अपने होटल से एयरपोर्ट रवाना होने के लिए निकल रहे थे, तो होटल स्टाफ के लोगों ने उनसे केक काटने के लिए कहा। फिर रविंद्र जडेजा ने केक काटा, इसके बाद उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ और सिराज के चेहरे पर केक लगाने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद खिलाड़ी टीम बस में बैठकर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। इस दौरान भारी संख्या में फैंस वहां मौजूद रहे।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार है जब पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी भारत को मिली है। रोहित शर्मा एन्ड कंपनी के पास वर्ल्ड कप का ख़िताब जीतने का सुनहरा मौका है। टीम इंडिया का हालिया प्रदर्शन भी लाजवाब रहा है और ज्यादातर प्रमुख खिलाड़ी गजब की फॉर्म में हैं।
टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले कई पूर्व अनुभवी खिलाड़ी भारत के फाइनल में पहुंचने की पहली ही भविष्वाणी कर चुके हैं। यह पहला मौका है जब हिटमैन वर्ल्ड कप में टीम की अगुवाई करेंगे। फैंस और टीम को उसे काफी उम्मीदें हैं, अब देखना होगा कि इवेंट में मेजबान टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।