Asia Cup 2023 : रोहित शर्मा का 'गजनी' अवतार फिर आया सामने, होटल से निकलते समय भूले अपनी अहम चीज 

Neeraj
Photo Courtesy: asmemesss Twitter Snapshots
एशिया कप में रोहित शर्मा ने हासिल की दो बड़ी उपलब्धियां

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अपनी कीमती चीजें यहाँ-वहां भूलने की बुरी आदत है और इस बात का खुलासा विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। एशिया कप (Asia Cup 2023) के फाइनल के बाद सभी ने कोहली की इस बात का सबूत भी देखा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, फाइनल जीतने के बाद सभी खिलाड़ी भारत वापस लौटने के लिए टीम बस में बैठकर एयरपोर्ट के लिए रवाना होने के लिए निकले तो सभी रोहित शर्मा का इंतज़ार कर रहे थे। थोड़ी देर बाद जब रोहित ने बस में एंट्री ली तो वह अपना पासपोर्ट ढूंढने लगे; जो कि वह होटल में ही भूल गए थे। इसके बाद होटल स्टाफ के एक मेंबर ने बस में आकर रोहित को उनका पासपोर्ट दिया, जिसके बाद बस एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि एशिया कप के फाइनल को जीतने के लिए श्रीलंकाई टीम ने भारत को 51 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उन्होंने 6.1 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 7 ओवरों में 21 रन देकर छह विकेट हासिल किये।

एशिया कप में रोहित शर्मा ने हासिल की दो बड़ी उपलब्धियां

गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में सुपर 4 राउंड में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर में 10 हजार रनों के आंकड़ें को पार किया था। उन्होंने अपनी 241वीं पारी में इस उपलब्धि को हासिल किया और ऐसा करने वाले वह भारत के छठे बल्लेबाज बने। सबसे कम पारियों में 10 हजार रन पूरे करने के मामले में हिटमैन दूसरे नंबर पर रहे।

वहीं इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 250वां मुकाबला भी खेला और ऐसा करने वाले वह नौवें भारतीय खिलाड़ी बने। हिटमैन अब सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के खास क्लब में शामिल हो गए हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now