Watch Video: अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया का दिखा मस्ती भरा अंदाज, रिंकू सिंह भी आए नजर

बीच बॉल खेलते नजर आई भारतीय टीम (Photo Courtesy: BCCI X)
बीच बॉल खेलते नजर आई भारतीय टीम (Photo Courtesy: BCCI X)

Indian Team Play Beach Ball: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) शानदार लय में चल रही है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम अब तक विजय रथ पर सवार रही है। ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम सुपर 8 में पहुंची है। सुपर 8 में टीम का पहला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ होना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बारबाडोस में खेला जाएगा। इस भिड़ंत के पहले बारबाडोस पहुंची भारतीय टीम समुद्र किनारे बीच पर जमकर मस्ती करते हुए नजर आई।

बीच बॉल खेलते नजर आए भारतीय टीम के खिलाड़ी

बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 8 की भिड़ंत के पहले बीच बॉल का आनंद उठाते नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम के साथ रिजर्व खिलाड़ी रिंकू सिंह भी जमकर मस्ती करते हुए नजर आए। बीसीसीआई ने जो वीडियो शेयर किया है। उसमें भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी शर्टलेस दिख रहे हैं। वीडियो में विराट कोहली, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल जैसे कई खिलाड़ी एक साथ बीच बॉल का आनंद उठाते हुए नजर आ रहे हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी टक्कर से पहले भारतीय टीम का यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

भारतीय टीम का टूर्नामेंट में अब तक के सफर पर नजर डाले तो भारत ने ग्रुप स्टेज में अपने सफर का आगाज आयरलैंड के खिलाफ किया था। मुकाबले में भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से जीत अर्जित की थी।

दूसरे मुकाबले में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 6 रनों से हार का स्वाद चखाया था। मैच में पाकिस्तान की टीम भारत द्वारा दिए गए 120 रनों के लक्ष्य का भी पीछा नहीं कर पाई थी।

भारत का तीसरा मुकाबला मेजबान अमेरिका के खिलाफ हुआ। मुकाबले में भारत और अमेरिका की टीम ने अपनी पूरी ताकत लगाई। हालांकि भारतीय बल्लेबाजों ने मैच में शानदार खेल दिखाया और जीत अर्जित की।

भारत को ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा में खेलना था। हालांकि मैच बारिश की वजह से खेला नहीं जा सका और इसे रद्द करना पड़ा था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now