Asia Cup 2023 : IND vs PAK मैच से पहले विराट कोहली ने युवा खिलाड़ियों को दिए खास टिप्स, BCCI ने साझा किया वीडियो 

Neeraj
Photo Courtesy: BCCI X Twitter Snapshots
Photo Courtesy: BCCI X Twitter Snapshots

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर-4 में जगह बना चुकी है और टूर्नामेंट के दूसरे चरण में उसका पहला मैच पाकिस्तान (IND vs PAK) के विरुद्ध होगा। यह मैच 10 सितम्बर को कोलंबो में खेला जायेगा जिसके लिए भारतीय खेमा कड़ी मेहनत कर रहा है। इस बीच टीम के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान कुछ समय निकालकर वहां के युवा खिलाड़ियों के साथ समय बिताया और उन्हें खास टिप्स भी दिए, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है।

वीडियो में कोहली खिलाड़ियों को सफलता हासिल करने के लिए जिन जरुरी चीजों की जरूरत होती है उसके बारे में बता रहे हैं। उन्होंने फिटनेस, मानसिक स्ट्रेंथ और स्किल के ऊपर मेहनत करने के लिए खिलाड़ियों को कहा। उन्हीं खिलाड़ियों में से एक ने बात करते हुए बताया कि नेट्स में कोहली को सिर्फ बल्लेबाजी करते हुए देखने से उन सभी को काफी कुछ सीखने को मिला। इसके बाद उन्होंने मिलकर कोहली को एक भेंट भी दी जिसे भारतीय बल्लेबाज ने स्वीकार किया और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।

बीसीसीआई ने वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,

अपने वीकेंड की शुरुआत एक प्रेरक बातचीत के साथ करें। विराट कोहली ने उभरते क्रिकेटरों के साथ अपना अनुभव साझा किया।

आप भी देखें यह वीडियो:

पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में अपने खराब प्रदर्शन को लेकर विराट कोहली भी जरूर निराश होंगे। पिछले मुकाबले में कोहली सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे और फैंस का भी दिल टूट गया था। हालाँकि, आगामी मैच के लिए कोहली पूरी तरफ से तैयार नजर आ रहे हैं। नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुछ दमदार शॉट्स भी खेले।

वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम फिर से यही उम्मीद करेगी कि उनके तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा देर तक पिच पर टिकने ना दें। पूरी उम्मीद है कि 10 सितम्बर को दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now