भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। इस दौरान जब भारतीय टीम (Indian Cricket Team) गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर पहुंची तो सभी खिलाड़ी हडल बनाकर योजना बनाने की तैयारी में थे। उसी समय विराट कोहली (Virat Kohli) अपने डांस मूव्स के जरिये अपने फैंस को एंटरटेन करते नजर आये, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस दौरान कोहली ने चार गानों पर अलग-अलग मूव्स दिखाए, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के 'दबंग' फिल्म का हुड-हुड दबंग वाला लोकप्रिय स्टेप भी शामिल है। इतना ही नहीं हडल से अलग होने के बाद कोहली ऊँची छलांग लगाते हुए फील्डिंग करने के लिए जाते दिखे। उनके हाव-भाव से साफ़ पता चल रहा था कि वो सीरीज के निर्णयक मुकाबले के लिए कितने ज्यादा उत्साहित हैं।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतबल है कि टेस्ट सीरीज में कोहली 'झूमे जो पठान' गाने पर डांस करते दिखे थे। हाल ही में उन्होंने मैच में स्लिप पर फील्डिंग करते हुए 'Naatu-Naatu' गाने पर भी अपने डांसिंग मूव्स दिखाए थे, जिसका वीडियो फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था।
सीरीज के पहले दो मैचों में शांत रहा है कोहली का बल्ला
वहीं, अगर बात क्रिकेट की करें तो वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में विराट कोहली बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में पूर्व भारतीय कप्तान ने 186 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी, जिसके बाद फैंस को उम्मीद थी कि वनडे सीरीज में भी कोहली अपना ये फॉर्म जारी रखेंगे। लेकिन सीरीज के पहले दो मैचों में उन्होंने कुल 35 रन बनाये हैं। अब देखने वाली बात होगी कि क्या आखिरी मैच में कोहली के बल्ले से बड़ी पारी आती है या नहीं।