RCB का प्रमुख बल्लेबाज बहन की शादी के दौरान हुआ भावुक, सामने आया रोने का वीडियो 

Photo Courtesy : Associated Press
Photo Courtesy : Associated Press

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्रिकेट स्टार हैं या कॉरपोरेट क्षेत्र में काम करने वाले सामान्य इंसान। बहन की शादी के मौके पर हर भाई भावुक हो ही जाता है, क्योंकि दोनों के बीच बचपन से एक जुड़ाव बना रहता है। ऐसा ही कुछ श्रीलंकाई (Sri Lanka Cricket Team) क्रिकेटर वनिंदू हसरंगा (Wanindu Hasaranga) के साथ भी हुआ, जो आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम (RCB) का भी हिस्सा हैं। जब उनकी बहन की शादी हो रही थी, तो दिग्गज लेग स्पिनर फूट-फूटकर रोने लगे और इस भावुक पल का वीडियो इस समय वायरल हो रहा है।

आप भी देखें यह वीडियो:

बता दें कि वनिंदू हसरंगा हाल ही में लंका प्रीमियर लीग 2023 (LPL 2023) में खेलते हुए नजर आये थे। अपनी अगुवाई में उन्होंने बी-लव कैंडी को विजेता बनाया। हालाँकि, फाइनल मैच में वह जांघ में लगी चोट के चलते नहीं खेल पाए थे लेकिन टूर्नामेंट में उन्होंने जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाया।

हसरंगा ने दस मैचों की 9 पारियों में 34.87 की औसत से 279 रन बनाये जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 189.79 का रहा था। मेगा इवेंट में उन्होंने दो अर्धशतक भी जड़े। गेंदबाजी के दौरान उन्होंने दस मैचों में 10.73 की औसत से 19 विकेट हासिल किये और उनका इकॉनमी रेट 5.51 का रहा था।

हसरंगा अपनी इस चोट के चलते एशिया कप 2023 में श्रीलंका के लिए शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाएंगे। ग्रुप स्टेज में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अगर श्रीलंकाई टीम आगे बढ़ेगी, तभी ही हसरंगा के बाकी के मैचों में हिस्सा लेने की संभावना बढ़ेगी। टीम मैनेजमेंट नहीं चाहता कि वर्ल्ड कप 2023 से पहले हसरंगा किसी भी तरह की इंजरी की वजह से टीम से बाहर हो।

हसरंगा के अलावा तेज गेंदबाज दुष्‍मंथा चमीरा भी कन्धे की चोट की वजह से एशिया कप से बाहर हो सकते हैं। बता दें कि पाकिस्तान के साथ श्रीलंका भी एशिया कप 2023 की मेजबानी कर रहा है। टूर्नामेंट में श्रीलंकाई टीम अपना पहला मैच 31 अगस्त को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications