भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौकों पर फैंस और खास दोस्त उन्हें अपनी शुभकामनाएं भेज रहे हैं। इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का नाम भी शामिल है। हिटमैन को जन्मदिन की बधाई देने के लिए युवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने रोहित के कुछ पुराने वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं।रोहित शर्मा का युवराज सिंह के साथ काफी गहरा नाता है। रोहित अपने करियर के शुरुआती दिनों से ही युवराज को अपना आइडल मानते थे, जिसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। भारतीय टीम में साथ खेलने के अलावा ये दोनों दिग्गज आईपीएल (IPL 2023) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए भी खेले हैं। युवी और रोहित दोनों मस्ती-मजाक करते रहते हैं और एक-दूसरे की टांग खींचने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं।हिटमैन के 36वें जन्मदिन के मौके पर युवी ने रोहित का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। वीडियो की शुरुआत में युवी भारतीय कप्तान रोहित को लेकर आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी से जुड़ा एक किस्सा बताते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में युवी ने रोहित के कुछ मजेदार क्लिप्स और तस्वीरें लगाई हैं।वीडियो को शेयर करते हुए युवी ने कैप्शन में लिखा,हैप्पी बर्थडे ब्रोदरमैन। जब मैं आपसे पहली बार मिला था तब टीम में सबसे युवा होने से लेकर अब टीम का नेतृत्व करने तक आपने अच्छा किया है और आपको इस बात पर गर्व होना चाहिए कि आप कितनी दूर आ गए हैं। उम्मीद है कि आप बहुत सारे रन बनाएंगे और काफी सारी ट्रॉफियां घर लाएंगे। ढेर सारा प्यार। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि मौजूदा समय में रोहित आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं। टूर्नामेंट के 42वें मुकाबले में उनकी टीम का सामना आज राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा जिसे फ्रेंचाइजी ने रोहित को डेडिकेट करने का निर्णय लिया है, क्योंकि रोहित को मुंबई की कप्तानी करते हुए दस साल पूरे हो गए हैं।