इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल को लेकर न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज की बड़ी प्रतिक्रिया

Rahul
New Zealand v Scotland - ICC Men's T20 World Cup 2021
New Zealand v Scotland - ICC Men's T20 World Cup 2021

न्यूज़ीलैंड टीम (New Zealand) ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में अफगानिस्तान (Afghanistan) को मात देते हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। ग्रुप 2 से पाकिस्तान (Pakistan) और न्यूज़ीलैंड ने अंतिम चार में जगह बनाई है जबकि टीम इंडिया का सफ़र इस टूर्नामेंट में थम गया है। न्यूज़ीलैंड का सेमीफाइनल मुकाबला लगभग इंग्लैंड (England) से तय माना जा रहा है। बुधवार को इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जायेगा। इंग्लैंड के खिलाफ उतरने से पहले कीवी टीम के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने (Adam Mine) ने बड़ी बात कही है।

ग्रुप 1 के आखिरी मैच में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) काफ इंजरी के चलते मैदान से बाहर चले गए और तक़रीबन इस टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड की बल्लेबाजी को लेकर एडम मिल्ने ने कहा कि, 'मेरे अनुसार जब आप इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम देखते है तो उनके पास ऐसे बल्लेबाज हैं जो सलामी बल्लेबाजी कर सकते हैं। जॉनी बेयरस्टो भी सलामी बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसलिए वह जिस भी टीम के साथ हमारे सामने मैदान पर आयेंगे वह बेहद ही मजबूत होगी और हमें इस चुनौती के लिए तैयार रहना होगा।

एडम मिल्ने ने इंग्लैंड टीम की मजबूती और उनके खिलाफ उतरने पर कहा कि, 'उनके पास एक शक्तिशाली बल्लेबाजी क्रम और एक बहुत ही बेहतरीन गेंदबाजी समूह है। हम जानते हैं कि यह एक वास्तविक कठिन चुनौती होने वाली है लेकिन हमारे पास भी वास्तव में शानदार गेंदबाजों जिसमें तेज गेंदबाज और स्पिनरों के साथ एक बहुत अच्छा समूह है। साथ ही हमारी टीम के पास एक अच्छा बल्लेबाजी क्रम भी है। हमें विश्वास है कि हम इस टूर्नामेंट में किसी भी टीम को हरा सकते हैं।'

एडम मिल्ने ने अफगानिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद उनके खिलाड़ियों की भी तारीफ की और कहा कि उनके पास कुछ बेहद जबरदस्त खिलाड़ी हैं। राशिद खान टी20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। वे एक अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली टीम है और मैं केवल उनकी टीम को विकसित और बेहतर बनते देखना चाहता हूँ।

Quick Links