भारत के खिलाफ T20I सीरीज के लिए वेस्‍टइंडीज टीम की घोषणा, इन्‍हें नहीं मिला मौका

वेस्‍टइंडीज ने टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्‍यीय टीम की घोषणा
वेस्‍टइंडीज ने टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्‍यीय टीम की घोषणा

वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket team) ने भारत (India Cricket team) के खिलाफ आगामी तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज (IND vs WI) के लिए 16 सदस्‍यीय टीम की घोषणा कर दी है। भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच तीन वनडे मैच पूरे होने के बाद 16 फरवरी से टी20 इंटरनेशनल सीरीज शुरू होगी।

किरोन पोलार्ड टीम के कप्‍तान होंगे जबकि निकोलस पूरन उप-कप्‍तान की भूमिका निभाएंगे। शामराह ब्रूक्‍स, क्रुमाह बोनर और केमार रोच ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्‍हें वनडे सीरीज में मौका मिलेगा, लेकिन टी20 इंटरनेशनल टीम में इन्‍हें शामिल नहीं किया गया है।

वेस्‍टइंडीज की टीम इस समय इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेल रही है। वेस्‍टइंडीज की टीम ने पहले तीन मैचों में 2-1 की बढ़त बना रखी है।

किरोन पोलार्ड के नेतृत्‍व वाली टीम पिछले कुछ समय से बेहतर प्रदर्शन नहीं कर रही है। कैरेबियाई टीम को टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन ग्रुप चरण में ही उसका सफर समाप्‍त हो गया था। दो बार की वर्ल्‍ड टी20 चैंपियंस को इस साल टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 के क्‍वालीफायर चरण में हिस्‍सा लेगी और सुपर-12 चरण में जगह बनाने के लिए अपना पूरा जोर लगाएगी।

वेस्‍टइंडीज का भारत के खिलाफ टी20 स्‍क्‍वाड

कैरेबियाई टीम ने इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में हिस्‍सा ले रहे अधिकांश नामों को ही बरकरार रखा है। वेस्‍टइंडीज की टीम में ऑलराउंडर्स की भरमार है, जिसमें कप्‍तान किरोन पोलार्ड सहित रोवमैन पॉवेल और जेसन होल्‍डर जैसे नाम शामिल है।

वेस्‍टइंडीज का स्‍क्‍वाड - किरोन पोलार्ड (कप्‍तान), निकोलस पूरन (उप-कप्‍तान), फेबियन एलेन, डैरेन ब्रावो, रोस्‍टन चेस, शेल्‍डन कॉटरेल डॉमिनिक ड्रेक्‍स, जेसन होल्‍डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रेंडन किंग, रोवमैन पॉवेल,ओडिन स्मिथ, रोमारियो शेफर्ड, काइल मेयर्स और हेडन वॉल्‍श।

ध्‍यान हो कि भारतीय टीम पहले ही टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर चुकी है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद शमी को आराम दिया गया है।

Quick Links