वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के लेग स्पिनर यानिक कारिया (Yannic Cariah) ने अपनी टूटी नाक को ठीक कराने के लिए एक सर्जरी कराई है। उन्हें यह चोट वेस्टइंडीज के वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच के पहले ट्रेनिंग सत्र के दौरान लगी थी, जब एक तेज गेंद सीधा उनके चेहरे से आ टकराई थी।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि कारिया की सर्जरी कल हरारे में हो चुकी है, और वे क्रिकेट वेस्टइंडीज की मेडिकल टीम की देख रेख में रहेंगे, और वे अब भी टीम का हिस्सा बने रहेंगे। CWI ने कहा है कि उनकी पुनः खेलने की उपलब्धता पर एक निर्णय अगले कुछ दिनों में लिया जाएगा, जो उनके स्वास्थ्य सुधार पर आधारित होगा।
सहायक कोच फ्लॉयड रायफर को भी लगी थी इसी तरह की चोट
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सहायक कोच फ्लॉयड रायफर को भी बुधवार को ट्रेनिंग प्रशिक्षण के दौरान चेहरे पर चोट लगी थी और उन्हें भी सामान्य उपचार प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। फ्लॉयड की उपलब्धता को लेकर भी बोर्ड ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि फ्लॉयोड चिकित्सा टीम की निगरानी में रहते हुए अपनी कोचिंग कर्तव्यों को जारी रखेंगे।
बता दें कि दो बार की वनडे विश्व चैंपियन ने शाई होप की अगुवाई में अपने वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबलों की बेहतरीन शुरुआत की है। उन्होंने अपने पहले दो मैचों में आसानी से जीत दर्ज की, जहां पहले मुकाबले में उन्होंने यूएसए के सामने 297 रनों की रक्षा की, तो वहीं, दूसरे मैच में कप्तान शाई होप और निकोलस पूरन के शानदार शतक की मदद से नेपाल को 101 रनों से हराया।
उनका अगला मैच, कल, यानी 24 जून को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ चल रहा है, और फिर वे अपने ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच में नीदरलैंड्स के सामने उतरेंगे, जो सोमवार, 26 जून को खेला जाएगा। इन दोनों मुकाबले में एक जीत भी वेस्टइंडीज के लिए सुपर 6 की राह आसान कर देगी।