वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने अपने डेब्यू मैच में बनाया विश्व रिकॉर्ड, क्रुणाल पांड्या की बराबरी की

Photo Courtesy: West Indies Cricket Team Twitter
Photo Courtesy: West Indies Cricket Team Twitter

वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) और यूएई (UAE Cricket Team) के बीच शाराजाह में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज एलिक अथानाजे (Alick Athanaze) ने अपने डेब्यू ही मुकाबले में एक विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया। अथानाजे ने डेब्यू मैच में वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अथानाजे ने 26 गेंदो में अर्धशतक लगाते हुए भारत के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। पांड्या ने भी अपने पहले एकदिवसीय मैच में 26 गेंदों में हाफ सेंचुरी लगाई थी।

इस 24 वर्षीय ने अपनी पारी में 45 गेंदों पर 3 छक्के और 9 चौकों की मदद से तेज तर्रार 65 रन बनाये और अपनी टीम की जीत में मुख्य नायक रहे, इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 144.44 का रहा।

वेस्टइंडीज को मिली 4 विकेट से जीत

शारजाह के मैदान में खेले गए इस तीसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच में यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, मगर यूएई की पूरी टीम 36.1 ओवर में 184 रन बना कर सिमट गई। वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी मेंं केविन सिंक्लेयर ने 4 तो वहीं यान्नी कैरियाह ने 2 विकेट झटकें। 185 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने इस लक्ष्य को 35.1 ओवर में 6 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने इस सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया।

अगर अथानाजे के फर्स्ट क्लास करियर पर नजर डाले, तो वनडे क्रिकेट में पदार्पण करने से पहले उन्होंने 30 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 1825 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट A मुकाबलों में 32 मैचों में 664 रन बनाए हैं, जहां उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 140 रन रहा है।

एलिक अथानाजे का ये शानदार पदार्पण वेस्टइंडीज क्रिकेट के दृष्टिकोण से काफी सुखद होगा, क्योंकि इसी महीने में उसे जिंबाब्वे में वनडे विश्व कप 2023 का क्वालीफायर खेलना है। अगर अथानाजे टीम को ऊपरी क्रम में ऐसी ही शुरुआत दिलाते रहते है, तो 2 बार की विश्व विजेता टीम की भारत में होने वाली आगामी विश्व कप में प्रवेश करने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications