WI vs IND : टीम इंडिया में हुआ तेज गेंदबाज का डेब्यू, विंडीज टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

Rahul
Photo Courtesy : BCCI Twitter
Photo Courtesy : BCCI Twitter

त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ़ स्पेन में आज वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत होने जा रही है। क्वीन्स पार्क ओवल मैदान पर दोनों टीमों के बीच हो रहे इस मुकाबले में विंडीज (West Indies Cricket Team) के कप्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया (Team India) में एक बदलाव देखने को मिला है। शार्दुल ठाकुर के स्थान पर युवा गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने अपना डेब्यू किया है जबकि विंडीज टीम में भी दो अहम बदलाव देखने को मिले हैं।

टॉस जीतने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान ने कहा कि, 'हम गेंदबाजी करना पसंद करेंगे क्योंकि पिच पर काफी नमी देखने को मिल रही है। हमारी टीम में शैनन गैब्रियल की वापसी हुई है तो किर्क मैकेंजी अपना डेब्यू करेंगे।' इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, 'हम पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करते क्योंकि मौसम काफी अच्छा और सुहाना है। शार्दुल इस मुकाबले में निगल होने के चलते नहीं खेल रहे हैं। इसलिए उनके स्थान पर मुकेश कुमार अपना डेब्यू कर रहे हैं।'

भारत और वेस्टइंडीज के बीच के इतिहास का यह 100वां टेस्ट मैच और इस मुख्य मुकाबले पर टीम इंडिया की नजरें जीत के साथ क्लीन स्वीप पर होगी, तो वेस्टइंडीज सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगी। भारतीय टीम ने पिछले मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को एक पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया था।

IND vs WI के बीच दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग XI

टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, इशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार।

वेस्टइंडीज : क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़े, जोशुआ डा सिल्वा, जेसन होल्डर, अल्ज़ारी जोसेफ, केमार रोच, जोमेल वैरिकन, शैनन गैब्रियल।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment