'आप रन नहीं बनाते हैं तो निश्चित तौर पर आलोचना होगी', केएल राहुल के ख़राब फॉर्म पर बोले सौरव गांगुली

Photo Courtesy : BCCI and IPL
Photo Courtesy : BCCI and IPL

टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की आलोचना पिछले कई मैचों से लगातार की जा रही है। क्रिकेट फैन्स से लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने उन्हें अगले टेस्ट मैच में बाहर बिठाने की सलाह दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मैचों में उनका बल्ला नहीं चला, जिसके बाद से उनके स्थान पर लगातार सवाल बना हुआ है। ऐसे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इस आलोचना पर कोई आश्चर्य नहीं किया है। पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष का मानना है कि यदि आप लगातार फ्लॉप होते हैं तो आपकी आलोचना होती ही है।

आगामी आईपीएल के लिए सौरव गांगुली दिल्ली कैपिटल्स के अभ्यास कैम्प में मौजूद हैं और इस दौरान उन्होंने पीटीआई से बातचीत करते हुए केएल राहुल को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा है कि, 'जब आप भारत में टीम इंडिया के लिए रन नहीं बनाते हैं, तो निश्चित तौर पर आपकी आलोचना होगी। केएल राहुल अकेले नहीं रहे हैं, इससे पहले भी कई खिलाड़ी ऐसे रहे हैं। सभी खिलाड़ियों पर बहुत अधिक दबाव के साथ बहुत अधिक ध्यान रखा जाता है। टीम प्रबंधन सोचता है कि वह टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है लेकिन कोच और कप्तान क्या सोचते हैं अंत में यह महत्वपूर्ण होता है।'

सौरव गांगुली ने राहुल को बेहतरीन बल्लेबाज बताया और वापसी करने की उम्मीद जताई है

सौरव गांगुली ने राहुल को एक शानदार बल्लेबाज बताते हुए आगे कहा कि, 'उन्होंने पिछले कई सालों से अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन निश्चित रूप से आप भारत के लिए खेलने वाले शीर्ष क्रम के बल्लेबाज से बहुत अधिक उम्मीद करते हैं। क्योंकि दूसरे बल्लेबाजों द्वारा स्टैण्डर्ड बहुत ऊंचे होते हैं। मुझे यकीन है कि राहुल के पास क्षमता है और मुझे यकीन है कि जब उन्हें अधिक मौके मिलेंगे तो उन्हें स्कोर करने के तरीके खोजने होंगे।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now