वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (WI v BAN) के बीच खत्म हुए पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने आसानी के साथ 7 विकेट से जीत हासिल कर ली है। एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्डसन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में विंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच (Kemar Roach) को उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। केमार रोच ने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 5 विकेट अपने नाम किये थे। केमार रोच के बेहतरीन प्रदर्शन और उनके अनुभव को लेकर टीम के मुख्य कोच फिल सिमंस ने अहम बयान दिए हैं।
फिल सिमंस ने केमार रोच की प्रशंसा करते हुए कहा कि, 'रोच ने मैदान पर और बाहर दोनों जगह युवाओं का मार्गदर्शन किया और कहा कि वह ड्रेसिंग रूम में इस तरह के दिग्गज गेंदबाज को पाकर खुश हैं। केमार रोच उत्कृष्ट रहे हैं और वह चीजों को अगले स्तर पर ले जा रहें है। ड्रेसिंग रूम में वह हमेशा युवाओं का नेतृत्व कर रहे हैं और उन्हें बता रहे हैं कि वह अभी जहाँ हैं और जिस तरह से हैं उसे पाने के लिए क्या करना है। क्योंकि उन्हें एक लंबा रास्ता तय करना है। उनमें से कुछ खिलाड़ी हैं जिन्होंने ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेले हैं।'
सिमंस ने रोच और नए खिलाड़ियों को लेकर के बीच के रिश्ते को लेकर आगे कहा कि, 'उन्होंने 72 टेस्ट मैच खेले हैं और वह युवा खिलाड़ियों को मैदान के बाहर भी उतना ही शिक्षित कर रहे हैं जितना कि मैदान पर, इसलिए उन्हें ड्रेसिंग रूम में रखना टीम और युवा खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छा है।'
आपको बता दें कि केमार रोच ने विंडीज के लिए अभी तक 72 टेस्ट मैचों में शिरकत की है, जिनमें उन्होंने 249 विकेट हासिल किये हैं। केमार रोच पिछले 13 साल से विंडीज टीम के लिए टेस्ट मैच खेल रहें हैं और पिछले कुछ सालों में उन्होंने दमदार प्रदर्शन करके दिखाया है।