वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) और बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के बीच शुक्रवार से सीरीज का दूसरा टेस्ट (WI vs BAN) सेंट लूसिया में शुरू हुआ, जिसका पहला दिन कैरेबियाई टीम के नाम रहा। दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने बिना किसी नुकसान के अपनी पहली पारी में 67 रन बना लिए थे। क्रेग ब्रैथवेट 30 और जॉन कैम्पबेल 32 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले बांग्लादेश की पहली पारी 234 के स्कोर पर सिमट गई। कैरेबियाई टीम अभी भी 167 रन पीछे है।
टॉस हारकर बांग्लादेश की टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला। तमीम इक़बाल और महमूदुल हसन जॉय की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। इस जोड़ी को अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे एंडरसन फिलिप ने महमूदुल को 10 के निजी स्कोर पर आउट कर तोड़ा। तमीम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन 46 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ का शिकार बने। नजमुल होसैन और अनामुल हक़ क्रमशः 26 और 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस बार कप्तान शाकिब अल हसन का भी बल्ला नहीं चला और उन्हें 8 के निजी स्कोर पर जेडन सील्स ने आउट किया। लिटन दास ने एक छोर से डटकर बल्लेबाजी की और अपना अर्धशतक बनाने में सफल रहे। वह 53 रन बनाकर आउट हुए। निचले क्रम में इबादत होसैन ने नाबाद 21 और शोरीफुल इस्लाम ने 26 रन बनाकर टीम को 200 के पार पहुंचाया। इस तरह पूरी टीम 64.2 ओवर में 234 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज के लिए जेडन सील्स और अल्जारी जोसेफ ने 3-3 विकेट चटकाए।
जवाब में वेस्टइंडीज के लिए क्रेग ब्रैथवेट (30*) और जॉन कैम्पबेल (32*) ने अच्छी बल्लेबाजी की और दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। स्टंप्स तक टीम ने बिना किसी नुकसान के 16 ओवर में 67 रन बना लिए थे।