'कप्तान मॉर्गन हमेशा डेथ गेंदबाजी को नजरअंदाज करते हैं', इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज की बड़ी प्रतिक्रिया

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ T20I सीरीज आखिरी दो मैचों से बाहर कप्तान मॉर्गन
वेस्‍टइंडीज के खिलाफ T20I सीरीज आखिरी दो मैचों से बाहर कप्तान मॉर्गन

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (WI vs ENG) के बीच चल रही टी20 सीरीज के पहले तीन मुकाबले काफी रोमांचक हुए है। मेजबान टीम ने जहाँ पहले और तीसरे मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी और बल्लेबाजी से मुकाबले जीते, तो इंग्लैंड ने दूसरा टी20 मैच रोमांचक तरीके से एक रन से अपने नाम किया था। दूसरा मैच एक रन से जीतने के बावजूद, इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अंतिम तीन ओवरों में 59 रन दिए। डेथ ओवरों में कप्तान इयोन मॉर्गन की रणनीति और नेतृत्व पर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी हैरी गर्नी ने चिंता जताई है और बताया है कि कप्तान मॉर्गन हमेशा डेथ गेंदबाजी को नजरअंदाज करते हैं।

35 वर्षीय पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी ने इंग्लैंड के लिए 10 वनडे और दो टी20 में 14 विकेट लिए हैं। उन्होंने डेथ ओवरों में मॉर्गन की कप्तानी को लेकर Test Match Special में कहा कि, 'कई वर्षों से इंग्लैंड के बारे में शायद यह मेरी सबसे बड़ी चिंता रही है। मोर्गन ने डेथ बॉलिंग में कभी ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई और कहा कि वह एक हद तक इसका शिकार थे। मोर्गन निस्संदेह इंग्लैंड के लिए एक बेहतरीन कप्तान रहे हैं और वह लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में टीम को ऊंचाइयों तक ले गए, जिसका हम केवल समर्थकों के रूप में सपना देख सकते थे। लेकिन एक चीज जो मुझे लगता है कि उन्होंने हमेशा नजरअंदाज की है वह है डेथ बॉलिंग।'

हालांकि इयोन मोर्गन अब विंडीज के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे। उनको तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले अभ्‍यास करते समय तकलीफ हुई थी और उन्‍होंने इस मुकाबले से अपना नाम वापस लिया था। मॉर्गन के स्थान पर मोइन अली ने टीम की कमान संभाली थी। इंग्‍लैंड एंड वेल्‍स क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की, 'इयोन मोर्गन लो ग्रेड क्‍वाड्रीसेप्‍स चोट के कारण वेस्‍टइंडीज के खिलाफ शेष दो टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैचों में हिस्‍सा नहीं ले पाएंगे।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now