"हमारी टीम के पास बड़े हिट लगाने वाले बल्लेबाजों की लंबी लिस्ट है", विंडीज के उपकप्तान का बड़ा बयान

West Indies v England - T20 International Series Second T20I
West Indies v England - T20 International Series Second T20I

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच इस समय टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जा रही है। पहले दो टी20 मैचों में मेजबान टीम ने बेहतरीन क्रिकेट खेला है। पहले मुकाबले में आसानी के साथ जीत प्राप्त करते हुए विंडीज को दूसरे मैच में 1 रन से करीबी हार मिली। दूसरे मुकाबले में विंडीज के पुछल्ले बल्लेबाजों ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम को जीत के करीब ले गए लेकिन लक्ष्य से केवल एक रन पीछे रह गए।

दूसरे टी20 मैच में विंडीज टीम का स्कोर एक समय पर 98/8 हो गया और इंलिश टीम की पकड़ मजबूत लग रही थी। लेकिन यहां से मैच में रोमारियो शेफर्ड (28 गेंद, 44* रन) और अकील होसैन (16 गेंद, 44* रन) ने तूफानी बल्लेबाजी की और कैरेबियाई टीम को मैच में बनाये रखा। आख़िरी ओवर में उन्हें जीत के लिए 30 रन की जरूरत थी। होसैन ने साकिब महमूद के ओवर में दो चौके और लगातार तीन छक्के जड़े, जो काफी साबित नहीं हुए। नौवें विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 29 गेंदों पर 72 रन जोड़े थे।

विंडीज टीम के उपकप्तान निकोलस पूरन ने टीम की बल्लेबाजी गहराई को लेकर अहम बयान दिया है। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'अकील होसैन और रोमारियो शेफर्ड अपनी बल्लेबाजी पर काफी मेहनत कर रहे हैं। हम जानते है कि हमारी टीम के पास बड़े हिट लगाने वाले बल्लेबाजों की लंबी लिस्ट है। हमें इस मैच में अकील और शेफर्ड की तरफ से कुछ खास देखने को मिला। उन्होंने बिल्कुल भी हार नहीं मानी, लेकिन यही हमारी टीम की ताकत को दर्शाता है। आज का मैच उनका था, हम भले ही एक रन से मैच हार गए लेकिन अगली रात कोई और इस तरह का प्रदर्शन दिखा सकता है।'

इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए कैरेबियाई टीम ने भी निर्धारित ओवर में 8 विकेट खोकर 170 का स्कोर बनाया और करीबी हार का सामना किया। मोइन अली को उनके ऑलराउंड खेल के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now