WI vs ENG मुकाबले में अंपायरिंग में उतरते ही इतिहास बनाएंगी जैकलीन विलियम्स, पहली बार होगा ऐसा

(Photo Courtesy: West Indies Cricket Twitter)
(Photo Courtesy: West Indies Cricket Twitter)

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (West Indies vs England) के बीच आज 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सैंट जॉर्ज ग्रेनेडा के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच 47वर्षीय महिला अंपायर जैकलीन विलियम्स (Jacqueline Williams) के लिए भी खास होगा। दरअसल, वह इस मैच में बतौर मैदानी अंपायर नजर आएंगी। वह दो पूर्ण सदस्यीय टीमों की पुरुष टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर बनेंगी।

Ad

वेस्टइंडीज की रहने वाली जैकलीन विलियम्स वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अनुभवी अंपायर ग्रेगरी ब्रैथवेट के साथ मैदान पर नजर आएंगी। इस मैच में लेस्ली रीफर तीसरे अंपायर की भूमिका अदा करते नजर आएंगे। चौथे अंपायर की भूमिका में पैट्रिक गस्टर्ड नजर आएंगे। इसके अलावा वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान सर रिची रिचर्डसन इस मैच में रेफरी की भूमिका में नजर आएंगे।

पुरुष टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर बनने को लेकर जैकलीन विलियम्स ने मीडिया से कहा कि ‘यह एक सपने का सच होने जैसा है। प्रथम होना एक अच्छा एहसास है लेकिन मुझे आशा है कि मैं अंतिम नहीं बनूंगी। मैं वास्तव में इस अद्भुत अवसर को पाकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं यह सुनिश्चित करना चाहती हूं कि जब मैं गुरुवार को मैदान पर उतरूं तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी। मैंने अपने करियर में जो भी किया है यह उसी का फल है।’

जैकलीन ने आगे कहा कि ‘पूर्ण सदस्यीय टीमों के मैच में अंपायरिंग करना बड़ी बात है। मैं उन इंटरनेशनल मुकाबले को कम महत्व नहीं देना चाहती जिनमें मैंने पहले अंपायरिंग की थी क्योंकि इससे मुझे इसके लिए तैयार होने में मदद मिली। मैं पूरी तरह से तैयार हूं। मुझे उम्मीद है कि महिलाओं को मैच में मुझे अंपायरिंग के करता देख प्रेरणा मिलेगी और वह मैच अधिकारी के रूप में क्रिकेट में भाग लेने के लिए प्रेरित होंगी।’

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications