WI vs IND : हवाई जहाज की उड़ान में देरी को लेकर भड़के टीम इंडिया के सदस्य, BCCI से की शिकायत 

India v Australia - 3rd ODI
टीम प्रबंधन ने BCCI से किया आग्रह, भविष्य में टीम के लिए रात्रि की फ्लाइट ना बुक करें

भारत के वेस्टइंडीज (WI vs IND 2023) दौरे के बीच एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है। टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के कुछ सदस्य वेस्टइंडीज में हुई हवाई जहाज की उड़ान में देरी को लेकर काफी भड़क गए है, जिसके बाद उन्होंने बीसीसीआई (BCCI) को खत लिख कर इसकी सूचना दी है और अपनी नाराजगी जाहिर की है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार दरअसल भारतीय टीम को त्रिनिदाद में हुए दूसरे टेस्ट के बाद बारबाडोस में होने वाले पहले और दूसरे वनडे के लिए वहां रवाना होना था, मगर एकदिवसीय टीम के सदस्यों को विमान उड़ने के तय समय से 4 घंटे अधिक का इंतजार करना पड़ा। निर्धारित समय के अनुसार विमान को त्रिनिदाद से बारबाडोस के लिए 11 बजे उड़ान भरनी थी मगर किसी कारण से विमान की उड़ान में 4 घंटे का विलंब करना पड़ा।

भविष्य में रात के विमान की बुकिंग ना करे बीसीसीआई - टीम प्रबंधन

प्राप्त सूचना के अनुसार टीम प्रबंधन ने बीसीसीआई से आग्रह किया है, कि भविष्य में टीम के लिए रात्रि की फ्लाइट ना बुक की जाए, क्योंकि खिलाड़ियों मैच से पहले प्रयाप्त नींद की जरूरत होती है।

बीसीसीआई की एक सूत्र के बयान की बात की जाए तो, बीसीसीआई ने टीम प्रबंधन के इस आग्रह को स्वीकार कर लिया है और कहा है,

टीम रात्रि 8:40 बजे के आस–पास एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई थी और उन्हें लंबे समय तक एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा। टीम प्रबंधन ने हमसे आग्रह किया था कि रात की फ्लाइट की जगह सुबह की फ्लाइट बुक की जाए, क्योंकि खिलाड़ी मैच से पहले थोड़ा आराम चाहते हैं। बीसीसीआई ने इस आग्रह को स्वीकार कर लिया है, और वे अगली सूची में इसे लागू करेगी।

बता दें कि वनडे सीरीज की शुरूआत गुरुवार, 27 जुलाई को केंसिंग्टन ओवल में होगी, जबकि 29 जुलाई को दूसरा मैच भी इसी मैदान पर होगा। तीसरा और आखिरी मैच त्रिनिदाद में 1 अगस्त को खेला जाएगा।

भारतीय वनडे टीम कुछ इस प्रकार:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, इशान किशन, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, ऋतुराज गायकवाड़, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक।

Quick Links

App download animated image Get the free App now