भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND 2023) के बीच खेली जा रही दूसरी टी20आई मुकाबले से बड़ी खबर निकल कर आ रही है। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। टॉस के दौरान कप्तान हार्दिक पांड्या ने कुलदीप के इस मैच में ना खेलने को लेकर कहा कि वो इस मैच में चोट के कारण भाग नहीं ले पा रहें हैं।
5 मैचों की इस सीरीज के पहले मुकबाले में मेजबान वेस्टइंडीज ने भारत को 4 रनों से मात दी थी, और इसके साथ ही इस श्रृंखला में 1–0 की बढ़त हासिल कर ली थी।
नेट्स में बल्लेबाजी के दौरान कुलदीप को लगी चोट– हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया के टी20आई के कप्तान हार्दिक पांड्या जब टॉस के लिए आए तो उन्होंने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान किया तो, इस दौरान इस लिस्ट से कुलदीप यादव का नाम नदारद था। कुलदीप की गैरमौजूदगी को लेकर कप्तान पांड्या ने बताया कि कुलदीप को नेट्स में बल्लेबाजी के दौरान चोट लग गई थी, जिसके कारण उनके बाएं अंगूठे में सूजन है, इसलिए वो चयन के लिए उपलब्ध नहीं हो सके हैं। उनकी जगह पर टीम में आज लेग स्पिनर रवि बिसनोई को शामिल किया गया है।
वहीं, अगर हम वेस्टइंडीज की टीम की बात करें तो, मेजबानों की टीम इस मुकाबले में बिना कोई बदलाव के उतरी है, और उन्होंने अपनी जीत की इकाई को बरकरार रखने का फैसला किया है।
बता दें कि गुयाना में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम कुछ इस प्रकार:
1.शुभमान गिल, 2. ईशान किशन (विकेटकीपर), 3. सूर्यकुमार यादव, 4. तिलक वर्मा, 5. हार्दिक पांड्या (कप्तान), 6. संजू सैमसन, 7. अक्सर पटेल, 8. रवि बिश्नोई, 9. युजवेंद्र चहल, 10. अर्शदीप सिंह, 11. मुकेश कुमार।