WI vs IND : टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, वीरेंद्र सहवाग के साथ हुए लिस्ट में शामिल

England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day One
रोहित ने दूसरे टेस्ट मैच में 80 रनों की दर्शनीय पारी खेली

भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच त्रिनिदाद में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रोहित ने इस मैच में अपनी 80 रनों की पारी की बदौलत बतौर ओपनर 2000 रनों के आंकड़ों को छू लिया है। इसके साथ ही वे, सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बाद दूसरे भारतीय ओपनर बन गए। सहवाग ने ये कारनामा 39 पारियों में किया था। जबकि 36 वर्षीय रोहित को यहां तक पहुंचने के लिए 40 पारियां खेलनी पड़ी।

2019 में की थी ओपनिंग की शुरुआत

रोहित ने भारतीय टीम के लिए साल 2019 से पारी का आगाज करना शुरू किया था, और इस दौरान उन्होंने 40 पारियों में 7 शतक और 5 अर्धशतक जमाए हैं।

वहीं रोहित के पूरे टेस्ट रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 52 टेस्ट मैचों में 46.41 की औसत से 3620 रन बनाए हैं। उनके नाम टेस्ट करियर में 10 शतक और 15 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

अपने व्यतिगत रिकॉर्ड के अलावा रोहित शर्मा ने इस मैच में अपने सलामी जोड़ीदार यशस्वी जयसवाल के साथ मिल कर कई अन्य रिकॉर्ड भी कायम किए, जिसमें रोहित और जायसवाल की जोड़ी लगातार दो टेस्ट मैचों में पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करने वाली छठी भारतीय जोड़ी बनी।

इसके साथ ही दोनों की जोड़ी ने भारत की ओर से विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा 2 बार शतकीय साझेदारी के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। इससे पहले ये रिकॉर्ड सुनील गावस्कर और चेतन चौहान (इंग्लैंड 1979), वीरेंद्र सहवाग–आकाश चोपड़ा (ऑस्ट्रेलिया 2003-04) और वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफर (वेस्टइंडीज 2006) की जोड़ी के नाम था, जिन्होंने सलामी जोड़ी के रुप में 2 बार विदेशी सरजमीं पर शतकीय साझेदारी की थी।

बता दें कि भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 288 रन बना लिए हैं। क्रिज पर विराट कोहली अपने शतक से काफी नजदीक 87 रनों पर रविंद्र जडेजा 36 के साथ नाबाद हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications