भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) फिलहाल वेस्टइंडीज (WI vs IND 2023) के दौरे पर है, जहां टीम टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलने गई है। टेस्ट श्रृंखला कीशुरुआत पहले ही हो चुकी है, जहां टीम इंडिया ने डॉमिनिक में खेले पहले मुकाबले में मेजबानों को बुरी तरह से शिकस्त दी थी। 2 मैचों की इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला त्रिनिदाद में गुरुवार, 20 जुलाई को खेला जाना है, जिसके लिए मेहमान टीम त्रिनिदाद पहुंच गई है।
इसी बीच दूसरे टेस्ट के लिए त्रिनिदाद पहुंचने का टीम इंडिया का एक वीडियो बाहर निकल कर आया है, जिसमें भारतीय खेमे के सारे खिलाड़ी देखे जा सकते है। बीसीसीआई द्वारा पोस्ट की गई इस वीडियो को देख के अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीम के सदस्य एयरपोर्ट के लाउंज में उपस्थित है, और शायद होटल रवाना होने के लिए टीम बस का इंतजार कर रहें हैं।
भारतीय टीम में दिखा खुशनुमा माहौल
अगर इस वीडियो की बात की जाए तो, इस वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, इशान किशन, शुभमन गिल से लेकर टीम इंडिया के लगभग सारे सदस्य नजर आ रहें हैं, और इस वीडियो को देख कर ये प्रतीत हो रहा है कि भारतीय टीम का पूरा कुनबा पहले टेस्ट में मिली बड़ी जीत के बाद काफी आत्मविश्वास से भरपूर और खुश है। साझा वीडियो के कैप्सन में बीसीसीआई ने लिखा है, 'त्रिनिदाद में खुशनुमा चेहरे'।
बता दें कि पहले टेस्ट में भारत ने मेजबान वेस्टइंडीज को बुरी तरह मात देते हुए पारी और 141 रनों से हराया था। इस जीत के मुख्य नायक दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले बाएं हाथ के ओपनर यशस्वी जायसवाल रहें थे। अश्विन ने जहां मैच में कुल 12 विकेट लिए थे, तो वहीं, जायसवाल ने 171 रनों की यादगाार पारी खेली थी। जायसवाल को अपनी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया था।
इस टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी। वनडे में जहां रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा टीम का नेतृत्व करते दिखेंगे, वहीं, टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या एक युवा टीम के साथ भारत की कमान संभालेंगे।