वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ चल रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की गैर-मौजूदगी में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के कंधों पर कप्तानी के साथ-साथ टीम इंडिया में एक वरिष्ठ और अनुभवी खिलाड़ी की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी भी है।
हार्दिक के नेतृत्व में टीम इंडिया को पहले दो टी20 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन तीसरे मैच में मिली शानदार जीत ने हार्दिक का सीना चौड़ा कर दिया। 13 गेंद शेष रहते विनिंग शॉट लगाने वाले हार्दिक पांड्या ने टीम की एक बेहतरीन जीत के बाद कहा,
"यह जीत हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। हमने ग्रुप में इसके बारे में बात की थी कि ये तीन मैच काफी मजेदार होने वाले हैं। दो हार या दो जीत हमारे लंबे समय की योजनाओं में कोई बदलाव नहीं ला सकते। हमें दिखाना होगा कि, ऐसे करो या मरो वाले मैच के लिए हम तैयार हैं।"
निकोलस पूरन के खिलाफ बनाई गई योजनाओं की बात करते हुए पांड्या ने कहा,
"निक्की (पूरन) बल्लेबाजी के लिए नहीं आए, जिसकी वजह से हम तेज गेंदबाजों से दोबारा गेंदबाजी करा पाए और अक्षर को भी अपने 4 ओवर पूरे करने का मौका मिला। हमारी योजना थी कि अगर निक्की मुझे शॉट मारना चाहते हैं तो उन्हें मारने दो। मैं ऐसे प्रतिस्पर्धा का आनंद लेता हूं। मुझे पता है कि वो इसे सुन रह होंगे, और मुझे चौथे टी20 मैच में ज्यादा तैयारी करके आना पड़ेगा।"
बल्लेबाजी के लिए टीम की योजनाओं का जिक्र करते हुए भारत के तत्कालिन कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि,
"एक समूह के तौर पर हमने तय किया था कि, हम सात बल्लेबाजों के साथ मैदान पर उतरेंगे और हमें जिम्मेदारी उठानी पड़ेंगी, जैसा कि आज हुआ। अगर बल्लेबाज रन बनाएंगे तो आपको नंबर-8 पर किसी की जरूरत नहीं पड़ेगी। जैसा कि सूर्या ने बताया कि, उन दोनों (सू्र्यकुमार यादव और तिलक वर्मा) ने एक साथ खेला है, एक साथ समय बिताया है। स्काई (सूर्यकुमार) जैसे किसी खिलाड़ी का टीम में होना काफी अच्छा है। वह जब जिम्मेदारी उठाते हैं, तो बाकी सभी को एक संदेश (अपनी बेहतरीन फॉर्म का) भेजने का काम करते हैं।"
Edited by Rahul
Be the first one to comment

GIF
Comment in moderation