WI vs IND : 'हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी चाहिए थी', भारतीय कप्तान ने दूसरे मैच की हार के बड़े कारण बताये

Photo Courtesy : Associated Press
Photo Courtesy : Associated Press

भारतीय टीम (India Cricket Team) का मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में खराब प्रदर्शन जारी है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम को रविवार को वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket Team) के हाथों लगातार दूसरे टी20 मैच में शिकस्‍त सहनी पड़ी। भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए। जवाब में वेस्‍टइंडीज ने सात गेंदें शेष रहते दो विकेट से मैच जीता। कैरेबियाई टीम ने 18.5 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

भारतीय कप्‍तान हार्दिक पांड्या ने लगातार दूसरी हार के लिए अपने बल्‍लेबाजों को दोषी ठहराया है। मैच के बाद कप्‍तान हार्दिक पांड्या ने कहा, 'हमारा बल्‍लेबाजी प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा। विकेट गिर रहे थे और पिच धीमी हो रही थी। हमें 160 रन से ज्‍यादा का स्‍कोर बनाना चाहिए था।'

हार्दिक पांड्या ने निकोलस पूरन की तारीफ की, जिन्‍होंने 40 गेंदों में 6 चौके और चार छक्‍के की मदद से 67 रन की मैच विनिंग पारी खेली। पांड्या ने कहा, 'पूरन ने जिस तरह बल्‍लेबाजी की, उसमें स्पिनर्स को रोटेट करना मुश्किल हो गया था। यह मायने ही नहीं रख रहा था कि गेंद उनके पाले में डाल रहे थे या दूर, वो दमदार शॉट लगा रहे थे। वेस्‍टइंडीज ने 2 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे और उसके बाद पूरन ने जिस तरह खेला, वो शानदार रहा।'

टीम इंडिया ने बल्‍लेबाजी करते समय रवि बिश्‍नोई को नंबर-8 पर भेजा और इस प्रयोग के बारे में बात करते हुए पांड्या ने कहा, 'यह जो था वो था। मौजूदा टीम संयोजन का मतलब है कि हम सात बल्‍लेबाजों के साथ खेल रहे हैं। गेंदबाज आपको मैच जिताते हैं। हमें पता करना होगा कि नंबर-8, 9 और 10 पर बल्‍लेबाजी की ताकत कैसे बढ़ाना है। बल्‍लेबाजों को ज्‍यादा जिम्‍मेदारी उठानी होगी।'

भारतीय कप्‍तान ने टीम की तरफ से एकमात्र अर्धशतक लगाने वाले युवा बल्‍लेबाज तिलक वर्मा की जमकर तारीफ की। पांड्या ने कहा, 'तिलक वर्मा जिस तरह बल्‍लेबाजी कर रहे हैं, उस पर हमारा ध्‍यान है। नंबर-4 पर बाएं हाथ के बल्‍लेबाज से हमें दाएं-बाएं हाथ का संयोजन मिल जाता है। युवा विश्‍वास और निडर होकर खेलने आ रहे हैं।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now