WI vs IND : राष्ट्रगान के दौरान हार्दिक पांड्या की आँखों से छलके आंसू, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीर 

Neeraj
Picture Courtesy: Mufaddal Vohra Twitter
Picture Courtesy: FanCode Snapshots

भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रयान लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के शुरू होने से पहले राष्ट्रगान के दौरान भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भावुक हो गए और उनकी आँखों से आंसू छलक आये जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

बता दें कि ऑलराउंडर हार्दिक 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारत की टी20 टीम की कमान संभाल रहे हैं। भारतीय टीम मैनेजमेंट 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक युवा टीम तैयार करने की राह पर चल रही है। यही वजह कि पांड्या टी20 फॉर्मेट में टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। इस बीच वायरल हो रही तस्वीर में हार्दिक पांड्या अपने आंसू पोछते दिखाई दे रहे हैं।

आप भी देखें यह तस्वीर:

बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट हासिल किये और विंडीज टीम को 149/6 पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। मेजबान टीम की ओर से निकोलस पूरन (41 रन) और कप्तान रोवमेन पॉवेल (48 रन) ने सबसे ज्यादा रन बनाये।

हार्दिक पांड्या ने इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों में भी टीम का नेतृत्व किया था। सीरीज के दूसरे मैच में भारत को 6 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि आखिरी मैच में मेहमान टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए 200 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी और सीरीज को 2-1 से जीता था।

तिलक वर्मा और मुकेश कुमार ने किया डेब्यू

पहले टी20 मुकाबले में भारत की ओर विस्फोटक बल्लेबाज तिलक कुमार और मुकेश कुमार ने अपना टी20 डेब्यू किया। हार्दिक पांड्या के हाथों तिलक वर्मा को अपनी डेब्यू कैप मिली, जबकि युजवेंद्र चहल ने तेज गेंदबाज मुकेश को डेब्यू कैप दी। इस दौरान हार्दिक ने तिलक को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखने की बात कही।

Quick Links

App download animated image Get the free App now