भारतीय टीम (India Cricket Team) को वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के हाथों पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में चार रन की शिकस्त झेलनी पड़ी। त्रिनिदाद में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 149 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट गंवाकर 145 रन बना सकी।
भारतीय टीम पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली भारतीय टीम की कोशिश दूसरे मुकाबले में दमदार वापसी करके सीरीज 1-1 से बराबर करने की होगी। दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच रविवार को प्रोविडेंस में खेला जाएगा।
भारतीय टीम के साथ-साथ कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए मौजूदा टी20 इंटरनेशनल सीरीज महत्वपूर्ण हैं क्योंकि उनके पास निजी कीर्तिमान स्थापित करने का शानदार मौका है। हार्दिक पांड्या गेंद के दम पर अपनी टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ सकते हैं।
हार्दिक पांड्या ने अब तक 88 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 70 विकेट लिए। वो इस प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें स्थान पर काबिज हैं। भारतीय टीम की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज है। चहल ने 76 मैचों में 93 विकेट लिए हैं। भुवनेश्वर कुमार 87 मैचों में 90 विकेट के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।
हार्दिक पांड्या अगर एक विकेट लेंगे तो वो जसप्रीत बुमराह (60 मैचों में 70 विकेट) को पीछे छोड़ देंगे। इसके अलावा अगर हार्दिक पांड्या तीन विकेट लेते हैं तो रविचंद्रन अश्विन (65 मैचों में 72 विकेट) को पीछे छोड़ देंगे। पांड्या के पास इन दोनों को पीछे छोड़ने के लिए मौजूदा सीरीज में चार मौके हैं। इस तरह हार्दिक पांड्या टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर काबिज हो जाएंगे।
देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक पांड्या रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में किस तरह टीम इंडिया की दमदार वापसी कराएंगे।