भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम गुरुवार को वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ हुए पहले टी-20 मैच में 4 रनों से हार गई। विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बिना मैदान पर उतरी टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि, युवा टीम गलतियां करती हैं, जिसकी वजह से हम मैच हार गए। हार्दिक ने मैच के बाद इस हार के बारे में कहा कि,
"हम सफलतापूर्वक रनों का पीछा कर रहे थे। हमनें कुछ गलतियां की, जिसका नुकसान हमें झेलना पड़ा। एक युवा टीम गलतियां करती हैं। हम पूरे मैच के दौरान नियंत्रण में थे। टी-20 क्रिकेट में मेरा हमेशा मानना रहता है कि, अगर आप विकेट खोएंगे, तो लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो जाता है।"
हार्दिक ने बताया कि कब और क्यों पलटा मैच
ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए 5 टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम आसानी से लक्ष्य का पीछा कर रही थी, लेकिन अचानक कुछ विकेट लगातार गिरे और मैच पलट गया। इसी के बारे में बात करते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि,
"जब हमने लगातार कुछ विकेट खोए, तभी मैच पलटा और हमें नुकसान झेलना पड़ा। हमने परिस्थितियों के अनुसार गेंदबाजी का तालमेल बनाया था। हम चाहते थे कि युजी (युजवेंद्र चहल) और कुलदीप (यादव) साथ खेलें, और अक्षर बल्लेबाजी भी करते हैं।"
उसके बाद हार्दिक पांड्या ने मुकेश कुमार के बारे में बात करते हुए कहा कि,
"उनके लिए वेस्टइंडीज में पिछले कुछ हफ्ते काफी अच्छे गए हैं, जहां उन्होंने तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया। वह सच में काफी अच्छे इंसान हैं। वह टीम के लिए योगदान देना चाहते हैं। उन्होंने कुछ ओवर्स लगातार किए, जो काफी शानदार थे।"
वहीं, अपने डेब्यू मैच में भरपूर आत्मविश्वास से बल्लेबाजी करके 22 गेंदों में 177.27 की स्ट्राइक रेट से 39 रन की पारी खेलने वाले तिलक वर्मा के बारे में पांड्या ने कहा कि,
"जिस तरह से उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत की, वो देखकर काफी अच्छा लगा। कुछ छक्कों के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करना बुरा नहीं है। उनके अंदर आत्मविश्वास और निडरता है। वह भारत के लिए काफी अच्छा करने वाले हैं।"