WI vs IND : भारतीय टीम की अनोखी फील्डिंग प्रैक्टिस, BCCI ने साझा किया जबरदस्त वीडियो

भारतीय खिलाड़‍ियों ने फील्डिंग का अनोखा अभ्‍यास किया
भारतीय खिलाड़‍ियों ने फील्डिंग का अनोखा अभ्‍यास किया

भारत (India Cricket Team) और वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket Team) के बीच 12 जुलाई से दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्‍ट शुरू होगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम इसी के साथ नई वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप (World Test Championship) की शुरुआत भी करेगी।

भारतीय टीम इस समय वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले मैच की तैयारियों में जुटी हुई है। भारतीय खिलाड़‍ियों ने एक अनोखी फील्डिंग प्रैक्टिस की, जिसका वीडियो वायरल हो गया है। बीसीसीआई ने एक वीडियो पोस्‍ट किया, जिसमें नजर आ रहा है कि विराट कोहली सहित कई भारतीय खिलाड़ी तीन रंग वाले उपकरण से कैच लेने का अभ्‍यास कर रहे हैं। खिलाड़ी को बताना पड़ रहा है कि उसे कौन से रंग का हैंडल पकड़ना है।

वीडियो के अंत में नजर आ रहा है कि अजिंक्‍य रहाणे से एक कैच छूट जाता है और विराट कोहली उनका जमकर मजाक बनाते हैं। बीसीसीआई ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा, 'यह एक रंगीन फील्डिंग ड्रिल है। भारतीय टीम ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्‍ट से पूर्व अपने रिफ्लेक्‍स तेज किए।' फैंस को यह वीडियो खूब रास आ रहा है।

बहरहाल, भारतीय टीम पर टेस्‍ट सीरीज के दौरान ध्‍यान रहेगा, जिसने अनुभवी चेतेश्‍वर पुजारा को ड्रॉप करने का बड़ा फैसला लिया है। भारतीय टीम रुतुराज गायकवाड़ और यशस्‍वी जायसवाल जैसे युवाओं को टेस्‍ट सीरीज में साथ लेकर गई है और उम्‍मीद की जा रही है कि इनमें से किसी को डेब्‍यू का मौका मिल सकता है।

भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण में भी नयापन देखने को मिल सकता है। भारत ने अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी को आराम दिया है। उम्‍मीद की जा रही है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को खेलने का मौका दिया जा सकता है। मुकेश कुमार को भी डेब्‍यू का मौका मिल सकता है।

बता दें कि भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद दोनों देशों के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now